spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कार लवर्स कर रहे Maruti और MG की इन नई कारों का इंतजार, कम कीमत पर मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Maruti eVX: इन दिनों बाजार में ईवी गाड़ियों का क्रेज है। इसी कड़ी में मारुति अपनी नई ईवी कार Maruti eVX लॉन्च करने वाली है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। इस कार में कम कीमत में सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे। यह कार लोगों को इंटीरियर में हाई क्लास लुक देगी। इसके अलावा एमजी मोटर्स भी अपनी हाइब्रिड कार MG eHS लॉन्च करने वाला है। इसमें टर्बों इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Maruti Alto K10 या फिर Hyundai की यह सस्ती कार, किससे बचेंगे आपके पैसे, जानें डिटेल

Maruti eVX

मारुति अपनी नई ईवी कार Maruti eVX लॉन्च करने वाली है। अनुमान है कि यह कार शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगी। कार की लंबाई 4300 mm की है, जिससे इसे संकरी जगहों में चलाने में परेशानी नहीं होगी। Maruti eVX में 60 kWh का बैटरी सेटअप मिलेगा। कार में डिजिटल डिस्पले, हिल होल्ड असिस्ट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और एयरबैग दिए गए हैं। इस हाईटेक कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर और 4 व्हील ड्राइव मिलता है। फोर व्हील ड्राइव से कार खराब रास्तों से आसानी से निकल जाती है। यह कार करीब 400 किलोमीटर की रेंज देगी।

MG eHS

एमजी मोटर्स की यह कार पूरी तरह डिजिटल है। अनुमान है कि यह कार 30 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। कार में 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा। इसमें टर्बों इंजन का भी ऑप्शन होगा। यह हाईब्रिड कार होगी, जिसमें 16.6 kWh का बैटरी पेक मिलेगा। MG eHS  की यह कार 258 PS की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। कार में ईवी पर सिंगल चार्ज पर 52 km की रेंज मिलेगी। कार में 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन एसी और 3-D साउंड मिलेगा। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Maruti Alto K10 या फिर Hyundai की यह सस्ती कार, किससे बचेंगे आपके पैसे, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Maruti की यह कार है घरों की रानी, दादा ले और पोता बरते

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts