Maruti Fronx: इंडिया में ऐसी मिड सेगमेंट गाड़ियां ज्यादा बिकती हैं, जिनकी कीमत 10 लाख के अंदर हो। मिडिल क्लास फैमिली सीएनजी की गाड़ियां मांगती हैं, क्योंकि इनकी रनिंग कॉस्ट पेट्रोल के मुकाबले बेहद कम आती है। बीते दिनों मारुति ने अपनी न्यू जनरेशन कार Fronx को लॉन्च किया था। लेकिन जब से इस कार का सीएनजी वर्जन लॉन्च हुआ है, इसकी सेल्स दोगुनी हो गई है। यूरोप और दुबई में भी इस कार की मांग है। इंडिया में Maruti Fronx प्श्र कई हफ्ते की वेटिंग पीरियड पर चल रही है। आइए आपको आज इस कार की पूरी डिटेल बताते हैं।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
कार में 148 एनएम का टॉर्क जनरेट होता
कार में 100 बीएचपी की पावर मिलती है। Maruti Fronx कार 1-लीटर के इंजन पावर के साथ आती है। कार में 5-स्पीड और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार में पेट्रोल में 21.5kmpl और सीएनजी पर 28.51 km/kg की माइलेज निकलती है। जानकारी के अनुसार हाई स्पीड देने के लए इस कार को टर्बों इंजन में भी बनाया गया है। पहाड़ों पर चढ़ने के लिए इस कार में 148 एनएम का टॉर्क जनरेट होता। कार शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिल रही है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
यह भी फीचर्स
- मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं।
- कार में 16 इंच के मशीन कट अलॉय व्हील
- कार में 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- 6 एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
- रियर सीटपर ISOFIX एंकर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं