Maruti Fronx: इन दिनों हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के बीच सेल्स की लड़ाई चल रही है। बीते कुछ साल से कॉम्पैक्ट एसयूवी ज्यादा बिक रही हैं। लेकिन हैचबैक सेक्शन में एंट्री लेवल कारों की डिमांड कम नहीं हुई है। ऐसे में बीते कुछ समय पहले मारुति सुजुकी ने Maruti Fronx को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी इस कार पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। हाली पर आप इसे कम कीमत पर बुक कर सकते हैं। आइए आपको इसकी पूर डिटेल बताते हैं।
पांच वेरिएंट और सीएनजी इंजन
आपको बता दें Maruti Fronx की इंडिया के अलावा दुबई, अफ्रीका आदि ग्लोबल मार्केट में काफी मांग है। यह कार अलग-अलग पांच वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा में आती है। कंपनी अपनी इस कार पर 72000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है। इसमें यह कार शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये में मिलती है। कार का टॉप मॉडल 13.04 लाख रुपये में आता है। कार में सीएनजी मॉडल भी मिलता है।
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
कार में 5-स्पीड और 6 स्पीड गियरबॉक्स
Maruti Fronx में ड्यूल-टोन के साथ सनरूफ भी मिलती है। यह कार 1-लीटर इंजन के साथ आती है। कार में टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है। यह कार सड़क पर 100 पीएस की पावर और 148 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कार में 5-स्पीड और 6 स्पीड दोनों गियरबॉम्स आते हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं। कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दी गई है।
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल