Maruti Fronx: इंडियन बाजार में ऐसी फैमिली कार ज्यादा बिकती हैं, जिनमें पांच सीट हों, जो सीएनजी पर हाई माइलेज दे। हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी ऐसी ही एक कार लॉन्च की है। यह कार इंडिया के अलावा दुबई में भी बिकती है। हम बात कर रहे हैं Maruti Fronx की। इसमें पेट्रोल के अलावा सीएनजी इंजन मिलता है। यह कार बड़े टायर और ऊंचे रियर लुक के साथ आती है। कार में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिटस्म दिया गया।
कार में सीएनजी पर 28.51 km/kg की माइलेज
Maruti Fronx में 1-लीटर का इंजन पावर दिया गया है। इसमें 5-स्पीड और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कार में पेट्रोल में 21.5kmpl और सीएनजी पर 28.51 km/kg की माइलेज आसानी से देती है। यह कार सड़क पर 148 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कार का बेस मॉडल शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसमें 148 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन
मारुति सुजुकी की इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। इसमें 6 एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह कार 16 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है। Maruti Fronx में बड़ी हेडलाइट और डिजानर टेललाइट दी गई है। इसके टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। कार में आगे और पीछे पावर विंडो का ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल