spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Fronx vs Tata Punch: मारुति फ्रोंक्स में मिलने वाले ये 5 फीचर्स बढ़ा सकते हैं टाटा पंच की मुश्किलें, जानें फीचर्स

Maruti Fronx vs Tata Punch: भारतीय बाजार में बहुत जल्द मारुति सुजुकी की नई एसयूवी मारुति फ्रोंक्स दस्तक देने वाली है। कंपनी इस कार को मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) और बलेनो (Baleno) के बीच में प्लेस करेगी मारुति की ये एक किफायती एसयूवी होगी, जो टाटा पंच का दबदबा खत्म कर सकती है। अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि आपको मारुति फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) और टाटा पंच (Tata Punch) में आपको कौन सी कार खरीदनी है, तो आज हम आपको मारुति फ्रोंक्स के हैरान कर देने वाले 5 ऐसे फीचर्स के बारे में बता रहे है, जो टाटा पंच में नहीं हैं।

1. 360-Degree Parking Camera

मारुति सुज़ुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) में मिलने वाले फीचर्स में सबसे पहला फीचर्स 360 डिग्री पार्किंग कैमरा है, जो टाटा पंच (Tata Punch) में नहीं है। आपको बता दें, टाटा पंच में केवल आपको रिवर्स पार्किंग कैमरा ही मिलता है। वहीं, 360 डिग्री पार्किंग कैमरे की मदद से गाड़ी को आसानी से पार्क किया जा सकता है। इसके अलावा ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों में भी इस कैमरे से काफी मदद मिलती है।

2. Wireless Phone Charger

मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) के टॉप वेरिएंट में आपको वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा मिलेगी, जो टाटा पंच (Tata Punch) में नहीं है। टाटा पंच में कंपनी ने यूएसबी चार्जर दिया हुआ है। इसके अलावा फ्रोंक्स में आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा भी मिलेगी, जो पंच में नहीं है।

3. LED Headlights

मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) के टॉप वेरिएंट में कंपनी ने एलईडी हेडलाइट्स दी है, वहीं टाटा पंच (Tata Punch) में हलोजन-बेस्ड प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। आपको बता दें, फ्रोंक्स में कंपनी ने फॉग लाइट्स नहीं दी है, तो पंच में कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ हैलोजन फॉग लाइट्स मिलती हैं।

4. Head-up Display

मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) में कंपनी ने हेड्स-अप डिस्प्ले का फीचर भी दिया है, जो पंच (Tata Punch) में नहीं दिया गया है। ये डिस्प्ले में आपको फ्यूल इफिशिएंसी, व्हीकल स्पीड, इंजन RPM जैसी जानकारी देती है। यही फीचर्स कंपनी ने मारुति बलेनो में पहली बार दिया था।

5. Paddle Shifters

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) में कंपनी ने पैडल शिफ्टर्स के साथ ही नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया है, जो टाटा पंच (Tata Punch) में नहीं है। आपको बता दें, फ्रोंक्स के केवल टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में ही पैडल शिफ्टर्स मिलेंगे।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts