- विज्ञापन -
Home Auto Maruti की इन CNG कारों का नहीं है कोई तोड़, 28 की...

Maruti की इन CNG कारों का नहीं है कोई तोड़, 28 की माइलेज और कीमत 10 लाख से कम

Maruti Grand Vitara के अलग-अलग इंजन ऑप्शन में 19.38 से 27.97 किमी प्रति लीटर तक की माइलेज मिलती है।

Maruti cars
Maruti Grand Vitara price, Maruti Fronx price, Maruti cars

Maruti cars: मारुति सुजुकी की इंडिया में सबसे ज्यादा कारें बिकती हैं। इसका एकमात्र कारण है कि कंपनी की गाड़ियां सस्ती हैं और इनमें हाई माइलेज मिलती है। आज हम आपको मारुति सुजुकी की ऐसी ही दो गाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 10 लाख से कम है और यह सीएनजी इंजन में भी अवेलेबल हैं।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

Maruti Grand Vitara

कार में 1.5 लीटर तगड़ा इंजन मिलता है। कार सड़क पर जबरदस्त 103 बीएचपी की पावर देती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में 116 बीएचपी की पावर मिलती है। Maruti Grand Vitara के अलग-अलग इंजन ऑप्शन में 19.38 से 27.97 किमी प्रति लीटर तक की माइलेज मिलती है। कार शुरुआती कीमत 10.80 लाख रुपये में अवेलेबल है। इसमे में आगे और पीछे छह एयरबैग और रियर सीट पर चाइलड एंकर मिलता है। कार में अलॉय व्हील और सीएनजी का भी ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

Maruti Fronx

यह कार शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये में आती है। कार में 5-स्पीड और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कार सड़क पर 100 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। इसमें सेफ्टी के लिए ड्राइवर केबिन में दो एयरबैग दिए गए हैं। कार में 148 एनएम का टॉर्क है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में 16 इंच के मशीन कट अलॉय व्हील लगे हुए मिलते हैं। यह कार सड़क पर पेट्रोल में 21.5kmpl और सीएनजी पर 28.51 km/kg की माइलेज आसानी से देती है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

- विज्ञापन -
Exit mobile version