- विज्ञापन -
Home Auto झक्कास लुक और रापचिक स्टाइल, Maruti की इस SUV को हर कोई...

झक्कास लुक और रापचिक स्टाइल, Maruti की इस SUV को हर कोई चाहता है लेना, जानें कीमत और माइलेज

Maruti Suzuki Grand Vitara 116 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मारुति की इस कार में 5 स्पीड और 6 स्पीड दोनों गियरबॉक्स ऑफर किए जा रहे हैं।

Maruti Suzuki Grand Vitara
Maruti Suzuki Grand Vitara

Maruti Grand Vitara suv car: युवाओं को ऐसे कार पसंद हैं, जो दिखने में किसी हाई क्लास महंगी एसयूवी की तरह हो। लेकिन इसी के साथ वह कार में कम सर्विस कॉस्ट और रनिंग कॉस्ट भी चाहते हैं। मारुति ने यंगस्टर्स की इसी डिमांड को पूरा किया है। कंपनी की एक धाकड़ फुल साइज एसयूवी है, जो सीएनजी में भी ऑफर होती है। कार में डैशिंग फ्रंट लुक और कम्फर्टेबल सीट साइज मिलता है। यह कार हाई क्लास इंटीरियर के साथ आती है। हम बात कर रहे हैं Maruti Grand Vitara की।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: लॉन्च के बाद Hyundai की इस कार की ताबड़तोड़ बुकिंग, इसके लिए Kia और Maruti को छोड़ रहे लोग

टॉप वेरिएंट में सनरूफ

Maruti Suzuki Grand Vitara शुरुआती कीमत 12.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस फैमिली कार में ज्यादा सामान रखने के लिए 373 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार CNG इंजन में बड़ी आसानी से 26.6km/kg तक की माइलेज निकाल देती है। कार का टॉप मॉडल 23.30 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है, इसमें सनरूफ और टर्बों इंजन का भी मिलता है।

ये भी पढ़ें: लॉन्च के बाद Hyundai की इस कार की ताबड़तोड़ बुकिंग, इसके लिए Kia और Maruti को छोड़ रहे लोग

बच्चों की सेफ्टी का खास ख्याल

यह हाई स्पीड कार 103 PS की पावर देती है। फिलहाल बाजार में कार के चार वेरिएंट मिलते हैं। Maruti Suzuki Grand Vitara 116 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मारुति की इस कार में 5 स्पीड और 6 स्पीड दोनों गियरबॉक्स ऑफर किए जा रहे हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं। कार की रियर सीट पर ISOFIX चाइलड सीट एंकरेज मिलता है।

ये भी पढ़ें: लॉन्च के बाद Hyundai की इस कार की ताबड़तोड़ बुकिंग, इसके लिए Kia और Maruti को छोड़ रहे लोग

- विज्ञापन -
Exit mobile version