spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कम कीमत में SUV कार लेने का मौका दे रही Maruti, माइलेज और फीचर जान हो जाएंगे फिदा

Maruti Grand Vitara: क्या आपको एक बिग साइज कार चाहिए? क्या आपको सीएनजी इंजन वाली एसयूवी कार चाहिए? क्या आपको सस्ती एसयूवी चाहिए जिसमें सभी एडवांस और हाई टेक सेफ्टी फीचर्स होने चाहिए? इन सब खूबियों के साथ मारुति सुजुकी ने आपके लिए एक कार तैयार की, हम बात कर रहे हैं Maruti Grand Vitara की। यह कार 5 सीटर SUV कार है, इसमें सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है

ये भी पढ़ें आपकी फैमिली के लिए बेस्ट है Maruti की यह स्टाइलिश कार, मिलेगी हाई माइलेज और किफायती कीमत

CNG में यह कार 26.6km/kg तक की माइलेज देती है

Maruti Grand Vitara का बेस मॉडल 12.50 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 23.18 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह कार 373 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है, जिसमें फैमिली का पूरा सामान लेकर आसानी से सफर कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार CNG में यह कार 26.6km/kg तक की माइलेज देती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है।

ये भी 00पढ़ें आपकी फैमिली के लिए बेस्ट है Maruti की यह स्टाइलिश कार, मिलेगी हाई माइलेज और किफायती कीमत

कार में 5 स्पीड और 6 स्पीड दोनों ट्रांसमिशन

कार में Sigma, Delta, Zeta, Zeta+, Alpha और Alpha+ कुल पांच वेरिएंट आते हैं। Maruti Grand Vitara में 5 स्पीड और 6 स्पीड दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। कार का सॉलिड इंजन 103 PS की पावर और 116 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार में 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कार 2 इंजन ऑप्शन में मिलती है। इसमें 1462 cc से 1490 cc तक पावरफुल इंजन दिया गया है। कार में छह एयरबैग और ISOFIX चाइलड सीट एंकरेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें आपकी फैमिली के लिए बेस्ट है Maruti की यह स्टाइलिश कार, मिलेगी हाई माइलेज और किफायती कीमत

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts