Maruti Grand Vitara: सितंबर 2022 में मारुति सुजुकी ने अपनी मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) को लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद से ग्रैंड विटारा लोगों के दिलों पर राज कर रही है और कंपनी की इस कार को अच्छी-ख़ांसी बुकिंग्स भी मिल रही है। इसी कारण मारुति सुजुकी के टॉप सेलिंग प्रोडक्ट में अब ग्रैंड विटारा भी शामिल हो चुकी है। पिछले महीने मार्च 2023 महीने में ग्रैंड विटारा की कंपनी ने 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स बेचीं हैं। मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा अब देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में शामिल हो चुकी है।
किआ सेल्टोस को छोड़ा पीछे
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) मार्च 2023 महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांचवी एसयूवी बन गई। वहीं, अगर केवल सी-सेगमेंट एसयूवी की बात करें तो हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड विटारा है। पहले हुंडई क्रेटा के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी किआ सेल्टोस (Kia Seltos) थी, लेकिन अब ग्रैंड विटारा ने इसे पीछे छोड़ दिया है और अब बिक्री में हुंडई क्रेटा के ही करीब है।
हुंडई क्रेटा को देगी कड़ी टक्कर
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) के बारे में लॉन्च के समय से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देने वाली है और अब ग्रैंड विटारा की बढ़ती बिक्री को देखकर ये साफ नज़र आ रहा है। हालांकि अभी दोनों के बिक्री आंकड़ों में बहुत अंतर है। आपको बता दें, मार्च महीने में क्रेटा की लगभग 14,026 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि ग्रैंड विटारा की 10,045 यूनिट्स ही बिकी है।
मारुति ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) में तीन पावरट्रेन दिए गए हैं, जिसमें पहला 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड (103पीएस), दूसरा 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (116पीएस)और तीसरा 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन दिया है, जो 87.83पीएस/121.5एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटामेटिक गियरबॉक्स और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ सिर्फ ई-सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया है।