Maruti Gypsy: मारुति की इस एसयूवी का लुक देख जिम्नी को भूल जाएंगे लोग, कीमत भी है बहुत कम, जानिए फीचर्स

Maruti gypsy modified: हाल ही में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऑटो एक्सपो से अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी मारुति जिम्नी को बाजार में पेश किया है। कंपनी ने मारुति जिम्नी को अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी मारुति जिप्सी (Maruti Gypsy) की जगह रिप्लेस किया है। अक्सर मारुति जिप्सी को पुलिस या मिलिट्री के लोग इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि ये एक दमदार ऑफरोडिंग क्षमता वाली कार है। मारुति जिप्सी को लोग अभी भी बहुत पसंद करते हैं और इसी बीच अपनी मॉडिफाइड जिप्सी को कर्नाटक का एक व्यक्ति सिर्फ 6.8 लाख रुपये में बेच रहा है। व्यक्ति ने अपनी मॉडिफाई जिप्सी की डिटेल्स फेसबुक पर शेयर की है।
मारुति जिम्नी से है लंबी
मारुति की जिप्सी (Maruti Gypsy) एसयूवी की लंबाई 4 मीटर है यानी ये मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) से लम्बी है। वहीं, मॉडिफिकेशन के बाद इस कार में आफ्टरमार्केट लिफ्ट किट और बड़े मड-टैरेन टायर्स लगाए गए हैं, जिससे एसयूवी का लुक और ज्यादा शानदार लग रहा है। हालांकि यूजर ने मारुति जिप्सी का मुख्य डिजाइन बेसिक ही रखा गया है। इसके अलावा मारुति जिप्सी को बोल्ड लुक देने के लिए इसमें बड़ा स्नोर्कल, बड़े रॉक स्लाइडर्स दिए है, जो जो साइड स्टेप्स के रूप में काम करते हैं। इसके बाद इसमें बेहतर अप्रोच एंगल, एक बुल बार, और एक विशाल एलईडी लाइट बार दी हुई है और स्टैंडर्ड हैलोजन हेडलाइट्स को आफ्टरमार्केट 7 इंच एलईडी सर्कुलर यूनिट्स से रिप्लेस किया है।
मारुति का लोकप्रिय मॉडल है जिप्सी
जिप्सी (Maruti Gypsy) मारुति सुजुकी का लोकप्रिय मॉडल है, जिसमें सॉफ्ट-टॉप है और 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया मिलता है। इसके साथ ही इस कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन भी शामिल हैं। वहीं, इसमें पावर स्टीयरिंग पंप और एसी कम्प्रेसर भी दिया गया है। इसके अलावा जिप्सी के मालिक का दावा है कि 2022 में फिटनेस सर्टिफिकेट मिला है, जिसके बाद ये 2037 तक वैध रहेगी।