- विज्ञापन -
Home Auto हो गया ‘खेला’, तैयार हुआ Ignis का Electric वर्जन, 200 किलोमीटर प्रतिघंटा...

हो गया ‘खेला’, तैयार हुआ Ignis का Electric वर्जन, 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की है स्पीड

अनुमान है आगे कंपनी इग्निस समेत कई गाड़ियों का इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आएगी। इसमें सबसे पहला नाम है वैगरआर और मारुति ईवीएक्स, जिस कंपनी ने इग्निस का ईवी वर्जन तैयार किया है यह पूरी तरह प्रोटोटाइप कार है।

Maruti ignis electric
Maruti ignis electric

Maruti ignis electric: मारुति सुजुकी की इग्निस का इलेक्ट्रिक वर्जन तैयार हो गया है। इतना ही नहीं ये पेट्रोल से भी ज्यादा 200 kmph की टॉप स्पीड देता है। कार में केवल इंजन में मॉडिफिकेश किए गए हैं। इसके एक्सटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया। दरअसल, ये बदलाव पुणे स्थित नॉर्थवे मोटर्स (Northway Motors) ने किया है। फिलहाल कंपनी अपना इस कार का ईवी वर्जन बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं करवा रही है।

- विज्ञापन -

आने वाले हैं मारुति की इन कारों के ईवी वर्जन

अनुमान है आगे कंपनी इग्निस समेत कई गाड़ियों का इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आएगी। इसमें सबसे पहला नाम है वैगरआर और मारुति ईवीएक्स, जिस कंपनी ने इग्निस का ईवी वर्जन तैयार किया है यह पूरी तरह प्रोटोटाइप कार है। फिलहाल मारुति की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है। Maruti ignis electric का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। लोग इसे खरीदे और इसकी लगात के बारे में पूछ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

6 लाख है कीमत

वैसे पेट्रोल ignis शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर मिलती है। Maruti Ignis में डुअल कलर ऑप्शन अवेलेबल है। यह कम कीमत वाली सुपर कार है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है। इसमें 21 kmpl तक की हाई माइलेज मिलती है। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और छह एयरबैग मिलते हैं। यह 5 सीटर कार है, जिसमें 83PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनेरेट करता है। कार में अलॉय व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह 2 व्हील कार है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

- विज्ञापन -
Exit mobile version