spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Invicto: मारुति की प्रीमियम एमपीवी के इंटीरियर की लॉन्च से पहले जानकारी आई सामने, मिलेगी एडीएएस तकनीक, जानें फीचर्स

Maruti Invicto Interior Details: मारुति सुजुकी इन दिनों अपनी प्रीमियम एमपीवी मारुति इन्विक्टो (Maruti Invicto) पर काम कर रही है, जिसे बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस एमपीवी का एक और टीजर जारी किया है, जिसमें इसके इंटीरियर का खुलासा किया गया है। आपको बता दें, मारुति की ये एमपीवी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) पर आधारित होगी या ये कहे कि इसका ही री-बैज वर्जन होगी। वहीं, मारुति की ये पहली एमपीवी होगी, जिसमें वेंटिलेटेड सीट मिलेगी। इसके अलावा इसका इंटीरियर लेआउट और फीचर्स इनोवा हाईक्रॉस के जैसे ही होंगे और ये एमपीवी सिंगल वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी।

मारुति इन्विक्टो के फीचर्स 

मारुति इनविक्टो में फीचर्स की भरमार होगी, जिसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, सेकंड रो के लिए पावर्ड लेग रेस्ट, 360-डिग्री कैमरा, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और 6 एयरबैग जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे।

मिलेगा एडीएएस तकनीक 

मारुति इनविक्टो एडीएएस तकनीक के साथ आने वाली भारत में मारुति की पहली कार एमपीवी होगी, जिसमें एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट और ऑटोमेटिक हाई बीम जैसे फीचर्स शामिल होंगे। आपको बता दें, इसमें मिलने वाला पावरट्रेन भी कंपनी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से ही साझा करेगी।

मिलेगा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप

नई मारुति इनविक्टो एमपीवी में टोयोटा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप को जोड़ा जाएगा, जिसमें 2.0L, चार-सिलेंडर, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलेगा और 186bhp की पावर पैदा करेगा। इसके साथ ही इसमें e-CVT गियरबॉक्स मिलेगा और यह एमपीवी किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करने में सक्षम होगी। इसके अलावा मारुति इनविक्टो भी इनोवा हाईक्रॉस की तरह ही 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की पकड़ेगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts