Maruti Invicto: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में लंबे इंतजार के बाद अपनी प्रीमियम एमपीवी मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) पेश करने वाली है। कंपनी दो दिन बाद 5 जुलाई को अपनी एमपीवी से पर्दा हटाने वाली है। अगर आप भी कोई नई एमपीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो मारुति इनविक्टो एक बेहतर ऑप्शन है। हम आपको मारुति इनविक्टो के फीचर्स, कीमत और लुक के बारे में बताते हैं।
इनोवा हाईक्रॉस से होगी अलग
मारुति इनविक्टो एमपीवी टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड एमपीवी होगी, जो कंपनी की सबसे महंगी कार होगी। मारुति अपनी इस एमपीवी की बिक्री नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से करेगी। इनोवा हाईक्रॉस गुड स्पेस और प्रीमियम क्वालिटी के लिए जानी जाती है और अगर ऐसे में मारुति सुजुकी इनविक्टो लॉन्च होती है तो ग्राहकों को हाईक्रॉस जैसी कार कम कीमत में मिल सकती है।
बुकिंग की शुरू
मारुति कंपनी ने इनविक्टो की बुकिंग अभी अनऑफिशियल तरीके से शुरू की है। अगर आप भी इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं, तो मात्र 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं।
कैसा होगा इसका इंजन?
मारुति इनविक्टो में कंपनी की ओर से 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड मोटर भी मिलेगा, जो 172 bhp की पावर और 188 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा।
टोयोटा के साथ मिलकर किया तैयार
मारुति सुजुकी ने नई एमपीवी इनविक्टो को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के साथ साझेदारी में तैयार किया है। टोयोटा और सुजुकी के बीच वैश्विक साझेदारी के तहत यह मॉडल विकसित किया गया है। टोयोटा भारतीय बाजार में पहले से ही इनोवा हाई क्रॉस मॉडल की बिक्री कर रही है।
मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स
मारुति इनविक्टो में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें पहली बार एडीएएस सेफ्टी फीचर मिलने की उम्मीद है। कंपनी के अनुसार यह फुल- साइज एमपीवी होगी, जिसमें कई दमदार सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। वही, इस एमपीवी में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, प्री-कोलिशन सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन ट्रेस असिस्ट और ऑटो हाई बीम और सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड फंक्शन के तौर पर छह एयरबैग मिलने की उम्मीद है।
- विज्ञापन -