Maruti Jimny launch 5 June: मारुति जिम्नी 5-डोर (Maruti Suzuki 5-Door) का ग्राहकों को बहुत लंबे समय से बेसब्री से इंतजार है। अब ग्राहकों का ये इंतजार बहुत जल्द यानी कल 5 जून को खत्म हो जाएगा। मारुति सुजुकी जिम्नी की लॉन्च के साथ ही कंपनी इसकी कीमतों का भी खुलासा करने वाली है। जिस सेगमेंट में मारुति जिम्नी लॉन्च होगी, उस सेगमेंट में बाजार में महिंद्रा थार ने अपना दबदबा कायम किया हुआ है। इसलिए बाजार में लॉन्च होने के बाद जिम्नी का सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होने वाला है। थार (Thar) के अलावा जिम्नी फोर्स गुरखा (Force Gurkha) को भी कड़ी टक्कर देगी। मारुति जिम्नी को लॉन्च से पहले ही 30 हजार के लगभग बुकिंग मिल चुकी है।
ऑफ-रोडिंग के लिहाज से है बहुत शानदार
मारुति जिम्नी एसयूवी को कंपनी ने ऑफ-रोडिंग के लिहाज से तैयार किया है, जिसमें दमदार इंजन ऑप्शन दिया गया है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की मैक्सिमम पॉवर और 134Nm की पीक टॉर्क पैदा करेगा। इसके साथ ही इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या चार-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर भी आता है। जिम्नी को कंपनी दो वेरिएंट जीटा और अल्फा में पेश करेगी।
30 हजार से ज्यादा मिल चुकी है बुकिंग
मारुति सुजुकी ने जिम्नी को ऑटो एक्सपो में पहली बार पेश किया था और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी। अभी तक मारुति जिम्नी 5-डोर को 30,000 यूनिट्स से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। आपको बता दें, कंपनी इसकी बिक्री नेक्सा शोरूम के माध्यम से करेगी। हालांकि इसका वोटिंग पीरियड ज्यादा हो सकता है, लेकिन कंपनी ने इस एसयूवी की 1,000 से ज्यादा यूनिट्स तैयार कर ली है, जिसकी डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
16.39 kmpl का देती है माइलेज
मारुति की अपकमिंग एसयूवी मारुति जिम्नी पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के साथ 16.94 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, अगर आप पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदते हैं तो ये आपको 16.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। इसके अलावा माइलेज गाड़ी के ड्राइवर की परफॉरमेंस पर डिपेंड करता है। आपको बता दें, मारुति जिम्नी 5-डोर की माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।