spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti की इस कार ने इंडिया में कंपनी की ‘लुटिया डुबा दी’, कहीं आप तो लेने की नहीं सोच रहे, पहले जान लें ये सच्चाई

Maruti jimny sales in india: मारुति सुजुकी की हर एक कार इंडिया में हाई सेल होती है। लोग कंपनी की गाड़ियों के पीछे दीवाने हैं। कंपनी भी लोगों के बजट के अनुसार हर प्राइस कैप में अपनी धाकड़ कारें ऑफर करती है। लेकिन कंपनी की एक कार है, जो इंडिया में उसके अन्य मॉडलों के मुकाबले कम बिकती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Maruti jimny की। इसके अलावा मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को भी लोग दुबई, अफ्रीका में काफी पसंद करते हैं।

4 हजार प्रतिशत की ईयरली ग्रोथ

कंपनी के आंकड़ों के अनुसार ये दोनों कार सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि एक्सपोर्ट को लेकर जिम्नी को 57183% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, फ्रोंक्स को 46375% की ईयरली ग्रोथ मिली। मार्च में मारुति जिम्नी की 243,437 यूनिट और फ्रोंक्स के 1,859 यूनिट एक्सपोर्ट किए गए।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Maruti jimny

इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर इंजन मिलता है, ये फोर-सिलेंडर इंजन है, जो तेज स्पीड देता है। इसमें पिंच गार्ड के साथ ड्राइवर-साइड पावर विंडो ऑटो अप/डाउन का फीचर मिलता है। ये कार  रिक्लाइनेबल फ्रंट सीटें, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ मिलती है। कारम K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts