Maruti Suzuki Jimny Launch: भारतीय बाज़ार में आखिरकार आज मंगलवार के दिन मारुति सुजुकी की 5 डोर प्रीमियम प्रोडक्ट Maruti Suzuki Jimny लॉन्च हो गई है। महिंद्रा थार से मुकाबला करने के लिए तैयार जिम्नी का ग्राहकों को लंबे समय से इंतज़ार था जिसके चलते लॉन्चिंग से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी ने अपनी इस ऑफ रोड एसयूवी को जीटा और अल्फा जैसे ट्रिम के 3 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के साथ पेश किया है। वहीं, अगर इसकी कीमत की बात जाए तो कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 12.74 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है।
जानिए Maruti Suzuki Jimny All Variants Price की डिटेल
- मारुति जिम्नी जीटा मैनुअल (Maruti Suzuki Jimny manual) वेरिएंट की कीमत- 1,274,000 रुपये है।
- मारुति जिम्नी जीटा ऑटोमैटिक वेरिएंट (Maruti Jimny Zeta Automatic Variants) की कीमत- 1,394,000 रुपये है।
यह भी पढ़ें :-वोल्ट राइडर ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक रिक्शा, 750 वॉट/48 वोल्ट का मिलेगा मोटर, जानें सभी डिटेल्स
- मारुति जिम्नी अल्फा मैनुअल (Maruti Jimny Alpha Manual) वेरिएंट की कीमत- 1,369,000 रुपये
- मारुति जिम्नी अल्फा ऑटोमैटिक वेरिएंट (Maruti Jimny Alpha Automatic Manual) की कीमत- 1,489,000 रुपये है।
- मारुति जिम्नी अल्फा मैनुअल डुअल टोन (Maruti Jimny Alpha Manual Dual Tone)
वेरिएंट की कीमत- 1,385,000 रुपये है।
16.39 kmpl का देती है माइलेज
मारुति की अपकमिंग एसयूवी मारुति जिम्नी पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के साथ 16.94 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, अगर आप पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदते हैं तो ये आपको 16.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। इसके अलावा माइलेज गाड़ी के ड्राइवर की परफॉरमेंस पर डिपेंड करता है। आपको बता दें, मारुति जिम्नी 5-डोर की माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
शानदार हैं फीचर्स
मारुति जिम्नी 5-डोर में आपको कई एडवांस फीचर्स मौजूद हैं जिनमें ड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, वॉशर के साथ एलईडी हेडलैंप, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, और सीमित के साथ नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा इसके केबिन में भी काफी स्पेस देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें