spot_img
Thursday, April 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar: थार और जिम्नी में कौन सी एसयूवी है ज्यादा सेफ, जानें किसके फीचर्स है ज्यादा दमदार

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar: आज के समय में कार खरीदने से पहले लोग कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स के बारे में सोचते हैं। आज के समय बढ़ती दुर्घटनाओं के चलते लोग वाहनों की सेफ्टी के लिए ज्यादा सतर्क हो गए हैं और वाहन खरीदने से पहले इस बात की जाँच जरूर करते हैं कि जिस वाहन को वे खरीद रहे हैं, उसमे सफर करना कितना सुरक्षित है। भारतीय बाजार में जल्द ही दो दमदार एसयूवी एंट्री करने वाली है, जिसमें महिंद्रा थार (Mahindra Thar) और मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) शामिल हैं। हम आपको मारुति जिम्नी और महिंद्रा थार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स कि तुलना बताते हैं।

मारुति जिम्नी 

मारुति जिम्नी का ग्राहक बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं और अभी तक मारुति जिम्नी को 38 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी इस एसयूवी को बहुत जल्द बाजार में लॉन्च करने वाली है। बाजार में आने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा थार से होने वाला है। आपको बता दें, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में महिंद्रा थार को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिला है। ऐसे में सवाल आता है कि मारुति जिम्नी सेफ्टी के मामले में थार से कितनी अलग है।

महिंद्रा थार 

ग्लोबल एनसीएपी (GNCAP) क्रैश टेस्ट में महिंद्रा थार ने साल 2020 में सेफ्टी फीचर्स के लिए 4-स्टार रेटिंग हासिल की थी, जिसमें एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन दोनों में चार स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar

2018 में मारुति जिम्नी 3-डोर ने यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग हासिल की थी। आपको बता दें, यूरो NCAP ने अभी तक जिम्नी के इंडियन वर्जन की टेस्टिंग नहीं की है। जिम्नी के ग्लोबल मॉडल ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 73% और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 84% स्कोर किया था। हालांकि सेफ्टी के मामले मारुति की कई कारें बहुत बढ़िया प्रदर्शन करती है, जिसमें मारुति ऑल्टो, वैगनआर, सेलेरियो और एस-प्रेसो शामिल हैं।

जिम्नी में सेफ्टी फीचर्स

मारुति जिम्नी 5-डोर में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ब्रेक (LSD) लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS, ALLGRIP Pro टेक्नोलॉजी जैसे कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये के लगभग हो सकती है।

थार के सेफ्टी फीचर्स

महिंद्रा थार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, सीट बेल्ट वार्निंग, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, सेंट्रल लॉकिंग, एबीएस-ईबीडी जैसे फीचर्स शामिल हैं। महिंद्रा थार की कीमत 11.67 लाख रुपये से 19.43 लाख रुपये तक है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts