spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Jimny: मारुति जिम्नी का कौन सा वेरिएंट है ज्यादा दमदार, जानें अल्फ़ा और ज़ीटा के फीचर्स

Maruti Jimny Variant Explained: मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) भारतीय बाजार में काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लॉन्च हो गयी है। जिम्नी को कंपनी ने 5-डोर वर्जन में पेश किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 12.74 लाख रुपये तय की गई है। महिंद्रा थार 3 डोर (Mahindra Thar 3-Door) को पसंद नहीं करने वाले ग्राहकों के लिए जिम्नी 5-डोर शानदार ऑप्शन है। मारुति जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105hp पावर और 134Nm का टार्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी दी गई है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

मिलते हैं दो वेरिएंट

मारुति जिम्नी को कंपनी ने दो वेरिएंट जीटा और अल्फा में पेश किया है। जिम्नी के दोनों ही वेरिएंट में शानदार फीचर्स मिलते हैं। अगर अआप जिम्नी खरदने की सोच रहे हैं और इसके वेरिएंट को लेकर कन्फ्यूज है, तो हम आपको दोनों वेरिएंट के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

जीटा वेरिएंट के फीचर्स 

जिम्नी के जीटा वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple कारप्ले, रियर डीफॉगर, स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स, कलर MID डिस्प्ले, पॉवर विंडो, रिवर्स कैमरा, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशिएल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, ईएसपी, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

 

अल्फा वेरिएंट के फीचर्स

अल्फ़ा वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स में बॉडी कलर डोर हैंडल , अलॉय व्हील, ऑटो हेडलैंप, हेडलैम्प वाशर, एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, कीलेस स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, 9.0 इंच टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, Arkamys साउंड सिस्टम शामिल हैं।

मारुति जिम्नी कलर ऑप्शन

मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर को कंपनी ने मोनोटोन और एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया है। आपको बता दें, मोनोटोन कलर में ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक, पर्ल आर्कटिक व्हाइट और सिज़लिंग रेड कलर ऑप्शन शामिल हैं। वहीं, डुअल-टोन में काइनेटिक येलो और सिज़लिंग रेड के साथ ब्लूश ब्लैक रूफ कलर ऑप्शन शामिल हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts