spot_img
Wednesday, March 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti New SUV: महिंद्रा की मुश्किलें बढ़ाने मारुति ला रही है नई 7 सीटर, ग्राहकों को बड़ी बेसब्री से है इंतजार, जानिए कब होगी लॉन्च?

Maruti 7 Seater SUV: ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने अपनी मारुति जिम्नी 5-डोर एसयूवी और फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर को शोकेश किया था। इन दोनों कारों को मारुति 2023 की पहली छमाही में लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा मारुति ने ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी प्रदर्शित किया है, जिसके प्रोडक्शन पर अभी कंपनी काम कर रही है और 2024-25 में इस इलेक्ट्रिक कार को पेश कर सकती है। वहीं, इनके अलावा भी कंपनी एक नई 3-रॉ एसयूवी पर काम कर रही है, जिसका कोडनेम  Y17 है। मारुति की इस एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700 और टाटा सफारी से हो सकता है। 

मारुति नई एसयूवी 

मारुति की नई एसयूवी का व्हीलबेस मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) की तुलना में लंबा होगा और इसी कारण मारुति इस कार में तीसरी रॉ को एडजस्ट कर पाएगी। आपको बता दें, इस कार का डिजाइन मारुति ग्रैंड विटारा से अलग बनाने के लिए कंपनी इसमें कुछ बदलाव कर सकती है। 

नई मारुति एसयूवी का इंजन 

मारुति की नई एसयूवी में कंपनी दो इंजन ऑप्शन दे सकती है, जिसमें पहला 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन और दूसरा टोयोटा से लिया गया हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा। इसके अलावा मारुति इस एसयूवी में टोयोटा लिया से 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.0 लीटर पट्रोल इंजन भी दे सकती है। आपको बता दें, ये इंजन वर्तमान में टोयोटा की नई इनोवा हाईक्रॉस में
दिया गया है। 

कब होगी बाजार में लॉन्च 

मारुति की नई एसयूवी को कंपनी साल 2025 में लॉन्च कर सकती है, जो सुजुकी के ग्लोबल-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। आपको बता दें, इसी प्लेटफॉर्म पर टोयोटा हाइराउडर और मारुति ग्रैंड विटारा आधारित है। वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस कार का प्रोडक्शन  खरखौदा, हरियाणा में कर सकती है। कंपनी का ये नया प्लांट है, जो 2025 तक चालू हो जाएगा और मारुति इसमें अपना मॉडल यह 7-सीटर एसयूवी तैयार करेगी। इस प्लांट में की प्रोडक्शन क्षमता 2.5 लाख यूनिट्स प्रति वर्ष होगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts