Maruti Nexa Cars Discount: मारुति सुजुकी इंडियर कार बाजार की नब्ज को समझती है। ऐसे ही जब मार्च में अपनी कार सेल्स बढ़ाने के लिए वह अपनी धाकड़ कारों पर बंपर छूट दे रही है। यह ऑफर साल 2023 की लेफ्ट आउट कारों पर 31 मार्च तक लागू होगा। आखिरी दिन तक बुकिंग करवाने वाले इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस समेत अन्य लाभ शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: ऐसे ही Maruti की इन 3 कारों के दीवाने नहीं हैं लोग, 10 लाख से कम कीमत और 30 की माइलेज, जानें डिटेल
Maruti Baleno पर 57000 रुपये तक की छूट
जानकारी के अनुसार Maruti Ignis पर कंपनी 6,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह 5 सीटर कार है, जिसका फ्रंट लुक किसी स्पोर्ट्स कार की तरह बनाया गया है। कार में क्रूज कंट्रोल समेत रियर सीट पर सेफ्टी के लिए चाइल्ड एंकर मिलता है। इसी तरह कंपनी अपनी हाई डिमांड कार Maruti Baleno पर 57000 रुपये तक की छूट दे रही है। यह कार सीएनजी वेरिएंट में भी आती है।
ये भी पढ़ें: ऐसे ही Maruti की इन 3 कारों के दीवाने नहीं हैं लोग, 10 लाख से कम कीमत और 30 की माइलेज, जानें डिटेल
Maruti jimny पर सबसे ज्यादा 1.53 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
Maruti Ciaz पर 60000 रुपये और Fronx पर 32000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा Maruti Suzuki XL6 पर 20,000 और ग्रैंड विटारा पर 1.02 लाख रुपये तक की छूट है। इतना ही नहीं कंपनी अपनी Maruti jimny पर सबसे ज्यादा 1.53 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह कंपनी की एसयूवी कार है। इस नई कार में आगे ड्राइवर केबिन और पीछे समेत कुछ छह एयरबैग हैं। यह हाई एंड कार एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: ऐसे ही Maruti की इन 3 कारों के दीवाने नहीं हैं लोग, 10 लाख से कम कीमत और 30 की माइलेज, जानें डिटेल