spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

मिडिल क्लास की फेवरेट है Maruti की यह कार, 6 लाख से कम कीमत, जानें माइलेज

Maruti S Presso: इंडियन मार्केट में लोग दस लाख से कम कीमत वाली कार ज्यादा पसंद करते हैं। इनमें सीएनजी गाड़ियों की ज्यादा डिमांड है। आइए आपको ऐसी ही कुछ एंट्री लेवल गाड़ियों के बारे मं बताते हैं।

Maruti S Presso

यह कार शुरुआती कीमत 5.18 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का सीएनजी इंजन 32.73 km/kg की माइलेज देता है। इसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं।  इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल  का फीचर मिलता है। Maruti S Presso में 89 Nm का पीक टार्क जनरेट होता है। कार में 998 cc का पेट्रोल इंजन ऑफर करती है। कार में 60 bhp की पावर जनरेट होती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Renault Kwid

यह कार शुरुआती कीमत 5.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। यह पांच सीटर कार है। कार में 999 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। इसके अलग-अलग वेरिएंट में 21.7 से 22 kmpl की माइलेज मिलती है। कार में 67 bhp की पावर और 91 Nm का टॉर्क जनरेट होती है। इसमें चार एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। Renault Kwid में 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम मिलता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts