spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti ने कर दी सब कार कंपनियों की हवा टाइट, ले आया अपनी नई SUV Car Spacia, जानें फीचर्स

Maruti Spacia launch in india: बाजार में इन दिनों एमपीवी कार का ट्रेंड है। एमपीवी कार वह मल्टी पर्पज कार होती हैं जिनमें सात या इससे ज्यादा पैसेंजर आसानी से सफर कर सकते हैं। यह ऐसी बिग साइज गाड़ियां होती हैं जिनमें पूरा परिवार का सामान आ जाता है। दरअसल, मारुति सुजुकी अपनी नई कार Spacia को इंडिया में लॉन्च करने वाला है। फिलहाल यह कार जापान में मिलती है। यह कार कंपनी की पहले से आ रही Ertiga के सेगमेंट की होगी।

जानें किस साल होगी इंडिया में लॉन्च

Maruti Spacia शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की लॉन्च डेट और कीमतों का खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार साल 2026 में इंडिया में लॉन्च हो जाएगी। इससे पहले इसे शोकेस किया जाएगा। यह MPV कार 3395 mm  लंबी होगी। इसे आगे और पीछे से बेहद बॉक्सी लुक में बनाया गया है। यह कार पांच और सात दोनों सीट ऑप्शन में मिलेगी।

1.2 लीटर इंजन और दो ट्रांसमिशन

Maruti Suzuki Spacia में स्लाइड डोर मिल सकता है। इसमें सीट की तीन रॉ होंगी। Maruti Suzuki की यह कार Renault Triber से मुकाबला करेगी। कार में 660cc का इंजन मिल सकता है। शुरुआत में यह कार 1.2 लीटर इंजन के साथ आएगी। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिलेंगे। यह कार पेट्रोल इंजन में ऑफर की जाएगी।

इसमें रियर पार्किंग सेंसर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

इस नई कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलेंगी। यह कार छह एयरबैग के साथ मिल सकती है। इसमें रियर पार्किंग सेंसर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। कार में डिजिटल ड्राइवर कंसोल और डुअल कलर इंटीरियर ऑफर किया जा सकता है। यह हाई स्पीड कार होगी। यह कार ब्राइट कलर्स में ऑफर की जाएगी। यह न्यू जनरेशन कार सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts