spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Suzuki: टाटा और महिंद्रा को पीछे छोड़ नंबर 1 बनी मारुति, अगस्त माह में कर डाली बंपर बिक्री

Maruti Suzuki: आजकल कई बड़ी ऑटो कंपनियों की कार बिक्री के लिए बाजार में मौजूद है जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। इन दिनों ऑटो बाजार में महिंद्रा, टाटा और हुंडई कारों की बहुत ज्यादा बिक्री हो रही है लेकिन मारुति के एक मॉडल ने इस तीनों कंपनियों की कार को बिक्री में सबसे पीछे छोड़ दिया है। अगर बात करे अगस्त 2022 माह की तो इन कारों में सबसे ज्यादा बिक्री मारुति सुजुकी की बलेनो कार की हुई है। लेकिन इसके अलावा भी एक और आंकड़ा देखने वाला है जिसमें मारुति की ब्रेजा एसयूवी कार लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है। मारुति की ब्रेजा कार की शुरूआती कीमत 7.99 लाख रुपये है और टाटा नेक्सॉन की शुरूआती कीमत 7.60 लाख रुपये है।  

पहले नंबर पर मारुति ब्रेजा 
एसयूवी कार कि बिक्री में सबसे पहले नंबर पर मारुति की ब्रेजा कार है जिसकी अगस्त 2022 में 15,193 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि कंपनी ने पिछले साल इस कार की12906 यूनिट्स बेचीं थी। पिछले साल मुकाबले इस साल में कंपनी ने इस ब्रेजा कार कि बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि की  है। मारुति ब्रेजा की शुरूआती कीमत 7.99 लाख रुपये बताई गयी है।  

दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन 
सबसे ज्यादा कार की  बिक्री में दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन एसयूवी कार है जिसने अगस्त 2022 में अपनी 15085 यूनिट्स बेचीं है। अगस्त 2021 में  इस कार की 10006 यूनिट्स कि बिक्री हुई थी।  इस साल टाटा नेक्सॉन ने बिक्री में  51 प्रतिशत की सालाना बढ़ोत्तरी की है।  

तीसरे नंबर पर हुंडई कि क्रेटा कॉम्पैक्ट 
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हुंडई कि क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी कार ने इस  साल अगस्त में अपनी 12,577 यूनिट्स की  बिक्री की है ,जबकि अगस्त 2021 में कंपनी ने 12,597  यूनिट्स बेचीं थी।  

चौथे नंबर पर टाटा पंच 
इन तीनो एसयूवी कार के अलावा सबसे ज्यादा बिक्री में टाटा पंच भी चौथे नंबर पर है जिसकी इस साल अगस्त 2022 में 12,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकी है ,जबकि पिछले साल टाटा पंच एसयूवी की 12006 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।  

टॉप 10 लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार 
इस साल की टॉप 10  लिस्ट में मारुति की बलेनो 18,418 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले नंबर पर है ,18,398 की बिक्री के साथ  दूसरे नंबर पर मारुति की वैगन आर , 15,193 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर मारुति ब्रेजा , 15,085 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर टाटा नेक्सॉन ,  14,388 यूनिट्स की बिक्री के साथ पांचवे नंबर पर मारुति ऑल्टो ,12,577 यूनिट्स की बिक्री के साथ छठे नंबर पर हुंडई क्रेटा, 12,006 की बिक्री के साथ सातवें नंबर पर टाटा पंच,11,999 यूनिट्स की बिक्री के साथ आठवें नंबर पर मारुति ईको, 11,868 यूनिट्स की बिक्री के साथ नौवें नंबर पर मारुति डिजायर और 11,275 यूनिट्स की बिक्री के साथ दसवें नंबर पर मारुति की स्विफ्ट कार है।

और पढ़िए  –

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts