Maruti Suzuki: भारत में त्यौहारी सीजन में लोग जमकर खरीददारी करते हैं। त्यौहारी सीजन में भारत में सभी चीजों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। इन दिनों श्राद्ध चल रहे हैं जिस कारण लोग खरीददारी करने से परहेज करते हैं लेकिन इसी महीने के लास्ट में नवरात्री शुरू होने वाले हैं। जिसमें लोग जम कर खरीददारी करते हैं। इस सीजन में बाजार में बहुत सारे ऑफर्स भी मिलते हैं। अलग अलग कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर तरह-तरह के ऑफर्स देकर ग्राहकों को लुभाती है।
ऐसे में कार कंपनियां भी अपने ग्राहकों को इस त्यौहारी सीजन में कई तरह के ऑफर्स दे रही है जिनमें Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) का नाम भी शामिल है। आपको बता दें मारुति अपने कई मॉडल कार की कीमत पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है।
डिस्काउंट कार की लिस्ट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कई कार शामिल है जिनमे पहले नंबर पर है –
मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)
मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) कार के मैनुअल वेरिएंट पर भारी छूट मिल रही है। इस कार पर कंपनी 49 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट दे रही है जबकि इस कार के एएमटी वर्जन पर भी 34,000 रुपये की छूट मिल रही है। आपको बता दें मारुति सूखी की इस कार की कीमत 5.25 लाख रुपये से 7 लाख रुपये तक है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो कार पर भी कंपनी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। मारुति सुजुकी की सिलेरियो के जैसे ही इस एस-प्रेसो के भी मैनुअल वर्जन भीं 49,000 रुपये सस्ता मिल रहा है ,जबकि इस कार का एएमटी वर्जन पर भी 34,000 रुपये की छूट मिल रही है। कंपनी की इस कार की कीमत 4 लाख रुपये से शुरू हो कर 5.99 लाख रुपये तक है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
मारुति सुजुकी स्विफ्ट मारुति कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक कार है। कंपनी के इस मॉडल के एएमटी वर्जन की कीमत पर 45,000 रुपये की भारी छूट मिल रही है जबकि इसके मैनुअल वेरिएंट पर मात्र 25,000 रुपये की छूट मिल रही है। मारुति की इस कार में कंपनी ने 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया हुआ है जिसमे 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स भी दिया गया है।
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी डिजायर कार भी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान कार है। इस त्यौहारी सीजन में कंपनी ने इस कार पर भी भारी डिस्काउंट दिया है ,जिसमे इस कार के एएमटी वेरिएंट पर 40,000 रुपये की छूट मिल रही है,जबकि इस कार के मैनुअल वर्जन पर कंपनी 20,000 रुपये की छूट दे रही है। मारुति की इस कार में 88 बीएचपी वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और जिसमे 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।
मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R)
मारुति का ये मॉडल पिछले कई लगातार महीनों से सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया है। इस कार के मैनुअल वेरिएंट पर कंपनी 39,000 रुपये की भरी छूट दे रही है , जबकि इसी कार के एएमटी वर्जन को आप 34,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto)
मारुति के मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 मॉडल के बेस STD ट्रिम के अलावा कंपनी सभी वेरिएंट पर छूट दे रही है जिसमे 29,000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। मारुति ऑल्टो में कंपनी ने 47 बीएचपी 800 सीसी इंजन दिया है। मारुति ऑल्टो का एक और पावरफुल वर्जन, मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 भी बाजार में उपलब्ध है ,लेकिन कंपनी ने इस मॉडल पर छूट नहीं दी है।
और पढ़िए –
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें