Maruti Suzuki: सितंबर महीने में ज्यादातर कंपनियों के वाहनों की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि हुई है। मारुति कंपनी के वाहनों की भी पिछले महीने सितंबर में जम कर बिक्री हुई है। भारत में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के वाहनों को ग्राहक बहुत ज्यादा पसंद करते है और कम कीमत में भी मारुति के मॉडल कई बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। मारुति ने इस साल मारुति ऑल्टो ,बलेनो और ब्रेजा जैसे मॉडल लॉन्च किये थे और इन मॉडल्स को ग्राहकों ने भी खूब पसंद किया है। सितंबर महीने में मारुति के 3 मॉडल्स की जमकर बिक्री हुई है। हम आपको बताते है कि बिक्री में पहले नंबर पर मारुति का कौनसा मॉडल रहा।
Maruti Suzuki Alto
मारुति का मारुति ऑल्टो मॉडल सितंबर महीने में बिक्री के मामले में सबसे पहले नंबर पर है। हाल ही में मारुति ने ऑल्टो के 10 को नए प्लेटफार्म पर लॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने मारुति सुजुकी एस-प्रेसो वाला नया 1.0-लीटर के-सीरीज इंजन के साथ ही स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी दिया हुआ है। पिछले महीने सितंबर 2022 में मारुति ऑल्टो की 24,844 यूनिट्स की बिक्री हुई है,जिसके अनुसार मारुति की इस कार की बिक्री में 105 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है
Maruti Suzuki Wagon R
मारुति की पिछले महीने सितंबर 2022 में बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर मारुति वैगन आर रही है ,जिसकी 20,078 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस हिसाब से इस मॉडल की सालाना बिक्री में 163 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालाँकि पिछले साल सितंबर में इस मॉडल की केवल 7,632 यूनिट्स ही बिकी थी। मारुति वैगन आर में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन या 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी दिया हुआ है।
Maruti Suzuki बलेनो
मारुति-सुजुकी ने अपने इस बलेनो मॉडल को इस साल यानी 2022 की शुरुआत में ही लॉन्च किया था। मारुति बलेनो के फीचर्स ने ग्राहकों को खूब आकर्षित किया है ,कंपनी ने इस कार में नया गियरबॉक्स, कॉस्मेटिक बदलाव, ज्यादा प्रीमियमनेस और भी बहुत से फीचर्स दिए है। वहीं ,इस कार में कंपनी ने एचयूडी और 360 डिग्री कैमरा भी दिया हुआ है। मारुति बलेनो की इस साल सितंबर महीने में 19,369 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके अनुसार इस गाडी की सालाना बिक्री में 140 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालाँकि पिछले साल सितंबर महीने मारुति बलेनो की 8,077 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी।