spot_img
Monday, March 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Suzuki Alto in Sunroof: ऑल्टो में सनरूफ लगाकर बना डाली लग्जरी कार, लोग देखकर हो रहे हैरान!

Maruti Suzuki Alto in Sunroof: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी की कारों को भारत में खूब पसंद किया जाता है। इस कंपनी ने भारतीय ऑटो बाजार में अब तक एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली कार लाॅन्च की है जिन्हे ग्राहकों ने भी खूब पसंद किया है। ऐसा ही मारुति सुजुकी का एक मॉडल ऑल्टो है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है और इसकी बिक्री भी अन्य कारों की अपेक्षा अधिक हुई है। ये सस्ती कीमत में मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स वाली कार है। वहीं, देश में अगर सस्ती कार की बारे में बात की जाए तो ऑल्टो का नाम सबसे पहले आता है। ये मिडिल क्लास के बजट में आने वाली 5 से 6 लाख रुपये में आने वाली कार है।

ऑल्टो के मॉडल को मॉडिफाई कर सनरूफ जोड़ा गया

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी के ऑल्टो के माॅडल में सनरूफ देखने को नहीं मिलता लेकिन कुछ लोग ऑल्टो को लग्जरी कार बनाने की चाहत में खुद से ही या मैकेनिक के सनरूप ऐड कर लेते हैं। हाल ही यूट्यूब पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें  ऑल्टो को माॅडिफाई करके उसमें सनरूप लगाया गया है। सनरूफ लगने के बाद यह गाड़ी बेहद ही आकर्षक लुक में नज़र आ रही है। 

सनरूफ लगवाने के नुकसान

अभी तक आपने यूट्यूब पर कई ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिनमें मारुति के ऑल्टो में सनरूफ लगी हुई नजर आ रही है। लेकिन, आफ्टरमार्केट कार में सनरूफ लगवाने के नुकसान भी हो सकते हैं। सनरूफ लगवाने का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि इससे कार की सेफ्टी कंप्रोमाइज होती है। यानी, जब आप अपनी कार में आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाते हैं तो कार की सेफ्टी कम हो जाती है। इसके अलावा आफ्टरमार्केट लगवाई गई सनरूफ ज्यादा रिलाएबल भी नहीं होती है और यह जल्दी ही ख़राब भी हो जाती है। बारिश के मौसम में सनरूफ के द्वारा गाडी में अंदर पानी जाने का भी डर रहता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts