spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Suzuki Alto K10: मारुति-सुजुकी ने अपनी नई जेनरेशन ऑल्टो की फोटो की शेयर, जानिए कीमत व फीचर्स

मारुति-सुजुकी ने काफी लम्बे इंतजार के बाद नई जेनरेशन की आल्टो कार की तस्वीरें शेयर की है जिसमे सबसे पहले कंपनी ने कार के एंट्री-लेवल  हैचबैक के सामने वाले हिस्से को दिखाया है। ग्राहक इसके लॉन्च होने का काफी समय से इंतजार कर रहे है ,लेकिन कंपनी ने अभी इसकी फोटो ही शेयर की है | कार के लॉन्च होने में अभी टाइम है। मारुति सुजुकी ने 2022 के ऑल्टो मॉडल के10  को इस तरह डिजाइन कियाहै कि इसमें फ्रंट ग्रिल है जो ज्यादा स्पोर्टियर दिखाई देता है और साथ ही इसमें हेडलैम्प भी नए डिजाइन के लगाए गए हैं।

कीमत 4.15 लाख – 4.50 लाख रुपए

आपको बता दें कि इस नई ऑल्टो की बुकिंग  मारुति की वेबसाइट या ऑफिशियल डीलरशिप के माध्यम से 11 हजार रूपये में कर सकते है। बताया जा रहा है कि 2022 मारुति ऑल्टो की एक्स-शोरूम कीमत 4.15 लाख – 4.50 लाख रुपए के बीच हो सकती है। NCT रजिस्ट्रेशन पेपर्स के अनुसार , ये ऑल्टो K10 भारत में बिकने वाली ऑल्टो कारों से बड़ी है। मारुति की इस नई ऑल्टो K10 की लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490mm, ऊंचाई 1,520mm, और व्हीलबेस 2,380mm है। इसका वजन भी 1,150 किलोग्राम है। 

नई ऑल्टो की बुकिंग का ऐलान करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑल-न्यू ऑल्टो K10 हैचबैक कारों में नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ बाजार में आएगी और  हमें विश्वास है कि ऑल-न्यू ऑल्टो K10, ऑल्टो 800 के साथ मिलकर भारत में कई और ग्राहकों के लिए खुशी ले कर आएगी | ऑल्टो की अभी तक 4.32 मिलियन से अधिक गाड़िया बिक चुकी है। ऑल्टो कार 22 सालों से कंपनी के लिए सुपरहिट साबित हुई है। 

फीचर्स हैं शानदार 

नई जनरेशन की ऑल्टो K10 को “देश में हैचबैक सेगमेंट को फिर से परिभाषित करने के साथ डिजाइन और डेवल्प किया है। यह हल्के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर डेवेलप  की गई है।मारुति नई ऑल्टो को दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। इनमें 796 सीसी इंजन के साथ नया K10C 1.0-लीटर ड्यूल-जेट यूनिट भी शामिल हो सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई नई Maruti Suzuki S Presso में नया K10C 1.0-लीटर ड्यूल-जेट यूनिट मिलता है। ये नई ऑल्टो का 796 सीसी पेट्रोल इंजन 48 hp का पावर और 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, नए इंजन में 67 bhp और 89 Nm का पावर आउटपुट मिल सकता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा और हो सकता है कि मारुति इसमें AGS या AMT यूनिट भी शामिल कर दे। इसके अलावा ऑल्टो का नया CNG वर्जन भी ग्राहकों को देखने को मिल सकता है।

Maruti Suzuki All-New Alto K10_Bookings now open
Booking amount: 11000/-
Launch date: 18 Aug 2022
#AllNewAlto pic.twitter.com/9p4Q1tSn7T

— Bani Kalra (@banikalra) August 10, 2022

अगर आप भी मारुति-सुजुकी की नई जेनरेशन ऑल्टो का इंतजार कर रहे है तो आपका इंतजार बहुत जल्द ख़त्म होने वाला है | ये कार बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द ही बाजार में लॉन्च होने वाली है। इस कार की कीमत भी बजट में ही है आपको जानकर ख़ुशी होगी की इतने कम बजट में इसमें इतने शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं।

Also Read: Toyota New SUV Fortuner leader: महफिल लूटने आई न्यू SUV फॉर्च्यूनर, कीमत जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली; जानें फीचर्स
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts