- विज्ञापन -
Home Auto Maruti ने पूरा किया कार लेने का सपना, 33 की माइलेज और...

Maruti ने पूरा किया कार लेने का सपना, 33 की माइलेज और 4 लाख की, इससे सस्ती कार नहीं मिलेगी

Maruti Suzuki Alto K10 हाई स्पीड कार है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Alto K10
Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10: मारुति सुजुकी की इंडिया में एक ऐसी कार है, जिसकी रनिंग कॉस्ट बेहद कम है। यह 32 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस कार की कीमत 5 लाख से कम है और इसकी सर्विस कॉस्ट केवल 2500 रुपये आती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Alto K10 की। इस कार में पांच सीट मिलती हैं। यह कार 1-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें सीएनजी भी मिलती है। कार में 67 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है।

कार में 214 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

- विज्ञापन -

Maruti Suzuki Alto K10 हाई स्पीड कार है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं। यह कार 214 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आती है। पेट्रोल पर यह कार 24.39 kmpl तक की माइलेज देती है। वहीं, कार का VXi सीएनजी करीब 33.85 km/kg तक की माइलेज निकाल लेता है।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

कम कीमत में सभी एडवांस फीचर्स

कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह कार चार अलग-अलग वेरिएंट्स – Std (O), LXi, VXi और VXi+ में आता है। कार का बेस मॉडल 4 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस से से शुरू हो जाता है। इसका टॉप मॉडल 5.96 लाख रुपये तक आता है। कार में डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एडजस्टेबल ओआरवीएम दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

- विज्ञापन -
Exit mobile version