spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Suzuki ‌Baleno: मई में मारुति की इस कार की हुई जमकर बिक्री, क्रेटा, नेक्सॉन को भी छोड़ा पीछे, जानें पूरी डिटेल्स

Maruti Suzuki ‌Baleno Top Selling Car: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Maruti suzuki baleno) मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हो गई है। बलेनो ने बिक्री में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) जैसी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों को भी पीछे छोड़ दिया है। पिछले महीने मई में मारुति बलेनो की 18,700 यूनिट्स की बिक्री हुई है। आपको बता दें, भारतीय बाजार में मारुति बलेनो और स्विफ्ट के साथ ही वैगनआर जैसी हैचबैक कारों का भी खूब दबदबा है, लेकिन अब बलेनो ने बिक्री में सबको पीछे छोड़ दिया है।

मई में कितनी हुई बलेनो की बिक्री 

पिछले महीने मई 2023 में मारुति सुजुकी बलेनो की 18,700 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल मई 2022 में बलेनो की मात्र 13,970 यूनिट ही बिकी थी। इस हिसाब से इस साल मई में बलेनो ने 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है।

दूसरे नंबर पर रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट

मई में बिक्री में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट रही है, जिसकी पिछले महीने 17,300 यूनिट्स बिकी है। वहीं, पिछले साल मई 2022 में मारुति स्विफ्ट की 14133 यूनिट्स ही बिकी थी। इस साल स्विफ्ट ने बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। इसके अलावा पिछले महीने मई में तीसरी नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर रही है, जिसकी 16,300 यूनिट्स बिकी है।

चौथे नंबर पर रही हुंडई क्रेटा  

मई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में चौथे नंबर पर हुंडई क्रेटा रही है, जिसकी मई 2023 में 14,449 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके बाद बिक्री में 5वे नंबर पर टाटा नेक्सॉन रही, जिसकी 14,423 यूनिट्स बिकी है।

टॉप 10 में शामिल रही ये कारें

भारतीय बाजार में पिछले महीने मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में 13,398 यूनिट की बिक्री के साथ छठे नंबर पर मारुति ब्रेजा, सातवें नंबर पर 12,800 यूनिट्स के साथ मारुति ईको रही है। ियना ही नहीं आठवें नंबर पर भी मारुति की ही डिजायर कार रही, जिसकी मई में 11,300 यूनिट्स बिकी है। अब बात करें बिक्री में नौवें नंबर पर रही कार की तो नौवें नंबर टाटा पंच रही है, जिसकी 11,100  यूनिट्स बिकी है। इसके बाद दसवें नंबर पर भी मारुति सुजुकी की ही कार मारुति एर्टिगा रही है, जिसकी मई में 10,500 यूनिट्स बिकी है।

मारुति सुजुकी बलेनो

मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.88 लाख रुपये तक है। मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो पेट्रोल वेरिएंट के साथ  22.94 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि सीएनजी वेरिएंट में बलेनो 30.61 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts