spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Suzuki Brezza 2022: एसयूवी कार ब्रेजा ने बिक्री में टाटा नेक्सॉन को छोड़ा पीछे, रिकॉर्ड तोड़ की बुकिंग

Maruti Suzuki Brezza 2022: मारुति सुजुकी की ब्रेजा एसयूवी कार की बिक्री ने टाटा नेक्सॉन को भी पीछे छोड़ रिकॉर्ड बना लिया है। मारुति ने दूसरी जेनरेशन की ब्रेजा कार को पिछले कुछ महीने पहले बाजार में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है। ब्रेजा कार की लॉन्च होने के महज एक महीने में ही 15,193 यूनिट्स की बिक्री हुई है। अभी तक मारुति की ब्रेजा इतने कम समय में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार बन गयी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड टाटा नेक्सॉन के नाम था जिसे अब मारुति ब्रेजा ने तोड़ दिया है। इस साल अगस्त 2022 में जहाँ टाटा नेक्सॉन की 15,085 यूनिट्स की ही बिक्री हुई है। वहीं, मारुति की ब्रेजा एसयूवी कार की 15,193 यूनिट्स बिक चुकी है। सूत्रों से मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति कंपनी को ब्रेजा कार की एक लाख से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। 

एसयूवी कार ब्रेजा के फीचर्स 

आपको बता दें एसयूवी सेगमेंट में चार लाइनअप ट्रिम्स आते है जिसमे LXi, VXi, ZXi और ज़सि प्लस शामिल है। इस ट्रिम्स में पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103bhp पावर और 137Nm टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मारुति की इस ब्रेजा एसयूवी कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से  शुरू होकर 12.46 लाख रुपये तक है। मारुति की ये ब्रेजा पांच VXi, ZXi, ZXi डुअल-टोन, ZXi+ और ZXi+ डुअल-टोन ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट  VXi  की कीमत 10.96 लाख रुपये, ZXi, की कीमत 12.36 लाख रुपये, ZXi डुअल-टोन की कीमत 12.52 लाख रुपये, ZXi+  13.80 लाख रुपये और  ZXi+ डुअल-टोन की कीमत 13.96 लाख रुपये हैं। 

Here are the top 🔟 best-selling cars in India in August 2022. Maruti Suzuki occupies the top three spots with the Baleno, Wagon R and Brezza. The Tata Nexon and Punch also feature on the list, with both models achieving their highest-ever monthly sales. pic.twitter.com/F9jQbHpiAj

— Autocar India (@autocarindiamag) September 5, 2022

कम्पनी ने इस ब्रेजा कार के बारे एक बात की पुष्टि और की है कि मारुति भविष्य में ब्रेजा का सीएनजी वेरिएंट भी ला सकती है। इसके रेगुलर मॉडल की अपेक्षा सीएनजी मॉडल ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट वाला हो सकता है। पेट्रोल और डीजल कार के मुकाबले इस सीएनजी कार की पवार और टॉर्क कुछ कम हो सकती है जैसे  कि अन्य कंपनियों की सीएनजी कार में होती होती है।

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts