- विज्ञापन -
Home Auto 1.14 लाख रुपये सस्ती मिलेगी Maruti Suzuki Dzire, जानें कहां और कैसे?

1.14 लाख रुपये सस्ती मिलेगी Maruti Suzuki Dzire, जानें कहां और कैसे?

अप्रैल 2024 में मारुति ने डिजायर की सीएसडी कीमतें अपडेट की हैं। बता दें जहां कार का बेस मॉडल शोरूम पर 6.56 लाख रुपये में मिलता है। वहीं, सीएसडी कैंटीन में इसकी कीमत 5.70 लाख रुपये होती है। ब

2024 Maruti Suzuki Swift,  Maruti Dzire facelift, maruti cars, auto news, cars under 10 lakhs
2024 Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Dzire: अक्सर हम सामान लेते हुए डिस्काउंट ऑफर का पता करते हैं। दुकानार से सामान के रेट कम करवाते हैं। इसी कड़ी में आपको Maruti Suzuki Dzire करीब 1.14 लाख सस्ता खरीदने का मौका मिल रहा है। यह अवसर सीएसडी (Canteen Stores Department)  के जरिए मिल रहा है। यहां आपका कार टैक्स फ्री मिलेगी, जिससे आपके एक लाख से अधिक रुपये बच जाएंगे।

शोरूम के मुकाबले ये है कीमतों में अंतर

- विज्ञापन -

दरअसल, अप्रैल 2024 में मारुति ने डिजायर की सीएसडी कीमतें अपडेट की हैं। बता दें जहां कार का बेस मॉडल शोरूम पर 6.56 लाख रुपये में मिलता है। वहीं, सीएसडी कैंटीन में इसकी कीमत 5.70 लाख रुपये होती है। बता दें कंपनी 2024 Maruti Suzuki Dzire में इसका नया वर्जन लेकर आने वाली है। जिसमें डुअल स्पोक अलॉय व्हील, अपडेटेड बंपर और बेहतर रियर लुक मिलता है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन

कार में पुरानी के मुकाबले नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसमें आगे और पीछे कुल छह एयरबैग मिलेंगे। यह कार नए Z-सीरीज 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आएगी। यह धाकड़ इंजन जल्दी से हीट नहीं होता और हाई परफॉमेंस देता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

- विज्ञापन -
Exit mobile version