Maruti Eeco: इंडिया में ज्यादा स्पेस और सीट ऑप्शन वाली सस्ती गाड़ियां डिमांड में रहती हैं। मारुति सुजुकी की एक ऐसी ही धाकड़ कार है Eeco. सात सीट ऑप्शन में मिलने वाली यह कार अप्रैल में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। इसमें लोग सीएनजी इंजन खरीद रहे हैं। वहीं, बाजार में प्रीमियम सेगमेंट की कंपनी की धाकड़ कार है Maruti Suzuki Eeco. आइए आपको इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
कार डिजिटल कलस्टर
कंपनी के अनुसार Maruti Ertiga के अप्रैल 2024 में कुल 5,532 यूनिट्स की सेल हुई जबकि Eeco के 10,504 यूनिट्स की बिक्री हुई है। दोनों में सीएनजी इंजन आता है, जिससे सड़क पर इन गाड़ियों की रनिंग कॉस्ट कम पड़ती है। कार में एयरबैग और जीपीएस मिलता है। यह कार डिजिटल कलस्टर के साथ आती है। इसमें म्यूजिक सिस्टम, एसी और आरामदायक सस्पेंशन सिस्टम मिलता है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
कार में 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन
Maruti Eeco में 13 वेरिएंट आते हैं। कार में 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है। सीएनजी पर 27 km/kg की माइलेज देती है। इसमें 5 सीटर और 7 सीटर का ऑप्शन मिलता है। कार में 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार का बेस मॉडल 5.33 लाख में आता है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद