- विज्ञापन -
Home Auto Maruti Suzuki Engage: मारुति की नई एमपीवी का टीजर हुआ जारी, टोयोटा...

Maruti Suzuki Engage: मारुति की नई एमपीवी का टीजर हुआ जारी, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर होगी बेस्ड, जानें क्या होगी खासियत

Maruti Suzuki Engage: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस साल भारतीय बाजार में अपनी दो नई कारें लॉन्च की है। अब कंपनी अपनी नई 7 सीटर हाइब्रिड एमपीवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो इस साल भारतीय बाजार में कंपनी की तीसरी पेशकश होगी। मारुति में हाल ही में अपने ऑफिशियल मीडिया हैंडल से इस एमपीवी का टीजर जारी किया है, जिसमें एमपीवी की पहली झलक देखी गयी है। आपको बता दें, इस एमपीवी में कंपनी इनोवा हाई क्रॉस (Innova Hycross) के समान प्लेटफॉर्म और हाइब्रिड पावरट्रेन यूज करेगी।

‘एंगेज’ हाइब्रिड एमपीवी 

मारुति की नई हाइब्रिड एमपीवी टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस पर बेस्ड होगी, जिसमें कंपनी टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस के ही फीचर्स साझा कर सकती है। हालांकि बेसिक फीचर्स में कुछ बदलाव कर सकती है। वहीं, जारी टीजर में मारुति सुजुकी नई एमपीवी का नाम नाम ‘एंगेज’ रखा जा सकता है, लेकिन अभी कंपनी की ओर से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

यह भी पढ़ें :-मारुति जिम्नी का कौन सा वेरिएंट है ज्यादा दमदार, जानें अल्फ़ा और ज़ीटा के फीचर्स

- विज्ञापन -

 

प्रीमियम डीलरशिप की नेक्सा के द्वारा होगी बिक्री 

मारुति सुजुकी की नई हाइब्रिड एमपीवी में 2.0-लीटर एनए पेट्रोल मिलेगा, जो 174 पीएस की अधिकतम पावर और 205 एनएम का टार्क पैदा कर सकता है। साथ ही इसमें एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन भी होगा, जो एक सेल्फ-चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कुल 186 पीएस की पावर उत्पन्न करेगा। कंपनी का दावा है कि स्ट्रांग-हाइब्रिड पावरट्रेन 21.1 kmpl का माइलेज देगा। आपको बता दें, मारुति इस एमपीवी की बिक्री प्रीमियम डीलरशिप की नेक्सा के द्वारा करेगी। टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस की कीमत वर्तमान में 18.55 लाख रुपये से 29.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

मारुति की साल में होगी तीसरी पेशकश

मारुति अप्रैल में, फ्रोंक्स और जिम्नी एसयूवी को लॉन्च करने के बाद नई एमपीवी के रूप में एंगेज थ्री-रो प्रीमियम एमपीवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी की ओर से जारी टीजर में इसकी जानकारी मिली है। आपको बता दें, इस साल 2023 में मारुति की ये तीसरी लॉन्चिंग होगी। एंगेज एमपीवी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ एक एडवांस कार होगी।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version