- विज्ञापन -
Home Auto Maruti Suzuki eVX: लॉन्च से पहले दिखी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी...

Maruti Suzuki eVX: लॉन्च से पहले दिखी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी की तस्वीर, जानिए कैसा है इसका लुक

Maruti Suzuki eVX India Launch: इस साल हुए ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति ईवीएक्स (Maruti Suzuki eVX) को पेश किया था। इंडो-जापानी कंपनी मारुति सुजुकी की ईवीएक्स पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जिसकी टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है। टेस्टिंग के दौरान ईवीएक्स की कुछ तस्वीरें लीक हुई है, जिसमें इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लुक और डिजाइन को देखा गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन और लुक ग्रैंड विटारा और फ्रॉन्क्स जैसी एसयूवी से इंस्पायर्ड लग रहा है। इसके साथ ही इसमें बेहतर फीचर्स और बैटरी रेंज दी जाएगी, जिसका मुकाबला टाटा मोटर्स और महिंद्रा के साथ ही एमजी और हुंडई जैसी कारों से होगा।

मिलेगी बेहतर रेंज

मारुति सुजुकी ईवीएक्स को अगले साल या 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60 kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार फुल चार्ज होकर 550 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी।

लुक होगा बेहद आकर्षक

मारुति सुजुकी ईवीएक्स के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें काले कैमो में ढकी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के टेस्ट म्यूल में पता चलता है कि इसमें हाई-माउंटेड रैपअराउंड टेललाइट्स, पुराने स्टाइल वाले हेडलाइट्स, मल्टीस्पोक सिल्वर अलॉय व्हील्स और ओआरवीएम पर कैमरे जैसी सुविधाएं मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :-इस तारीख को लॉन्च होगी मारुति की सबसे महंगी कार, जानिए क्या है खूबियां व कितनी होगी कीमत?

- विज्ञापन -

 

मिलेंगे बेहतर फीचर्स

मारुति सुजुकी ईवीएक्स के इंटीरियर की बात करें तो इसमें बेहतरीन इंटीरियर, डैशबोर्ड और अच्छी क्वॉलिटी की सीट्स के साथ ही बड़ा सा फ्री-स्टैंडिंग डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ-साथ इन्फोटेनमेंट स्क्रीन भी शामिल होगी। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में वर्टिकल एसी वेंट के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी आएंगी

मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है, लेकिन कंपनी ने अभी तक भारतीय बाजार में एक भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं की है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि मारुति अपनी पहले इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के बाद वैगनआर ईवी, फ्रॉन्क्स ईवी और बलेनो ईवी जैसी गाड़ियां भी बाजार में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version