spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti की इस धाकड़ कार ने सबकी सेल्स गिरा दी, इस SUV में मिलता है CNG इंजन और सॉलिड लुक्स

Maruti Grand Vitara: लोग इन दिनों सीएनजी इंजन में एसयूवी कार ज्यादा पसंद कर रहे हैं। एक तो इन गाड़ियों की रनिंग कॉस्ट कम होती है। इसके अलावा यह देखने में बेहद मस्कुलर लुक्स देती हैं। बाजार में ऐसी ही एक कार है Maruti Suzuki Grand Vitara. इस कार में बड़े टायर साइज मिलते हैं, यह कार ट्यूबलेस टायर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिटस्म के साथ आती में कार में न्यू जनरेशन के लिए जबरदस्त कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।

पांच सीटर कार में एडवांस फीचर्स

Maruti Suzuki Grand Vitara में 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए है। यह कार शुरुआती कीमत 12.50 लाख रुपये में आती है और इसका टॉप मॉडल 23 लाख रुपये में मिलता है। कार में छह वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा+ और अल्फा+ आते हैं। ये पांच सीटर कार है, जिसमें पूरी फैमिली के लिए बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

9 कलर ऑप्शन हाई परफॉमेंस

Maruti Suzuki Grand Vitara में 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें बड़ी हेडलाइट है और कार में मिलने वाली कंट्रास्ट-कलर्ड स्किड प्लेट्स इसे धांसू लुक्स देती हैं। कंपनी कार में 19.38  से लेकर 27.97 kmpl तक की माइलेज मिलने का दावा करती है। इसके सीएनजी वर्जन की बाजार में काफी डिमांड है। कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह हाई स्पीड कार है, जो लंबे सफर पर जबरदसत परफॉमेंस देती है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts