spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Suzuki Invicto: मारुति की इस एमपीवी में मिलेगी कैप्टन सीट, कंपनी पेश करेगी केवल स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट, जानें डिटेल्स

Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी इन दिनों अपनी नई एमपीवी पर काम कर रही है, जिसे अगले महीने जुलाई में लॉन्च कर सकती है। मारुति की ये प्रीमियम एमपीवी होगी, जो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) पर आधारित होगी। कंपनी इस एमपीवी की बिक्री नेक्सा डीलरशिप के द्वारा करेगी। मारुति की अपकमिंग एमपीवी का नाम मारुति सुजुकी इन्विक्टो (Maruti Suzuki Invicto) है, जिसे कंपनी केवल एक ही वेरिएंट स्ट्रांग हाइब्रिड अल्फा+ 2एल में पेश करेगी। इसके अलावा ये एमपीवी एक कलर ऑप्शन नेक्सा ब्लू और 7-सीटर में उपलब्ध होगी, जिसमें सेकेंड रो में कप्तान सीटें दी जाएगी।

25 हजार रुपये करे बुकिंग

मारुति सुजुकी इन्विक्टो को खरीदने के लिए इस एमपीवी को 25 हजार रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। आपको बता दें, इस एमपीवी को ग्राहक नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से ले सकते हैं, जो मारुति की प्रीमियम गाड़ी बेचने के लिए जानी जाती है।

मारुति टोयोटा मिलकर बना रही हैं ये कारें

मारुति सुजुकी इन्विक्टो को कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर तैयार कर रही है और ये एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस की रिबैजिंग है। आपको बता दें, इससे पहले भी मारुति टोयोटा के साथ मिलकर गाड़ियों की रिबैजिंग कर चुकी है। इसमें कंपनी की पिछले साल लॉन्च हुई कारें भी शामिल हैं। टोयोटा के साथ मिलकर मारुति सुजुकी एक समझौता किया है, जिसके तहत कई आम मॉडल है, जो टोयोटा और मारुति दोनों कंपनियों के है। इनमें ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाईराडर शामिल है। इसके अलावा दोनों कंपनी मिलकर पहले बलेनो और ग्लैंजा व ब्रेजा और अर्बन क्रूजर जैसे मॉडल के री-बैज संस्करण पेश कर चुकी है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts