- विज्ञापन -
Home Auto Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी की नई एमपीवी के नाम का हुआ...

Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी की नई एमपीवी के नाम का हुआ खुलासा, 5 जुलाई को होगी बाजार में एंट्री, जानें पूरी डिटेल्स

Maruti Suzuki Invicto: भारत की जानी-मानी ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी बाजार में नई एमपीवी पेश करने वाली है, जो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) एमपीवी पर आधारित होगी। कंपनी ने अब इस एमपीवी के नाम का खुलासा कर दिया है, जिसका नाम मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) है। जानकारी मिली है कि कंपनी इस एमपीवी को 5 जुलाई को लॉन्च करेगी।। मारुति इस एमपीवी की बिक्री नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से करेगी। कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इनविक्टो का टीजर जारी किय गया है।

कैसा होगा एक्सटीरियर और इंटीरियर

मारुति सुजुकी इनविक्टो के डिजाइन की बात करें तो इसमें दो-स्लेट क्रोम ग्रिल, बम्पर-माउंटेड एलईडी डीआरएल और चौड़े एयर डैम मिलेंगे। इसके अलावा इस एमपीवी में अलॉय व्हील का एक नया सेट और एक अपडेटेड रियर प्रोफाइल दिया जाएगा। अब बात करें एमपीवी में मिलने वाले केबिन की तो इसमें कैप्टन सीट का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, यह एमपीवी फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और पार्किंग सेंसर के साथ एक 360-डिग्री कैमरे से लैस होगी।

यह भी पढ़ें :-14 जून को भारत में पेश होगी वॉल्वो की इलेक्ट्रिक कार, 500 किमी से ज्यादा की रेंज करेगी ऑफर, जानें फीचर्स

- विज्ञापन -

 

इनविक्टो का पॉवरट्रेन

मारुति सुजुकी की अपकमिंग एमपीवी को पहले एंगेज नाम से जाना जा रहा था, लेकिन अब कंपनी ने इस एमपीवी को इनविक्टो नाम दिया है। इनविक्टो एमपीवी में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड होगी और इसमें इसी के समान पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है। इनविक्टो को पॉवर देने लिए 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 171 hp की पीक पावर और 205 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ ही इसमें सेल्फ-चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 183 hp का पावर आउटपुट जेनरेट करेगा।

इनविक्टो की कीमत

मारुति सुजुकी की अपकमिंग एमपीवी इनविक्टो की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से ज्यादा हो सकती है। आपको बता दें, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की भारतीय बाजार में कीमत 18.55 लाख रुपये से शुरू होकर 29.99 लाख रुपये तक है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version