spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti ने लॉन्च कर दी 5 लाख से कम कीमत में एक नहीं 3 कारें, जानें फुल डिटेल

Maruti Cars:  मारुति सुजुकी अपनी सस्ती गाड़ियों के लिए जानी जाती है,  कंपनी ने अपनी एंट्री-लेवल ऑल्टो K10, सेलेरियो और एस-प्रेसो के नए वर्जन लॉन्च किए हैं, ये कार कंपनी ने ड्रीम सीरीज एडिशन के तहत लॉन्च किए हैं। तीनों गाड़ियों की कीमत 5 लाख से कम है। इनमें सीएनजी का ऑम्प्शन भी आता है। तीनों गाड़ियों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी अवेलेबल है।

तीनों गाड़ियों में एडवांस फीचर्स

ड्रीम सीरीज ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो के VXi+ वेरिएंट और सेलेरियो के LXi पर आधारित है। इन गाड़ियों में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंट्रल लॉकिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, एस-प्रेसो के बाहरी हिस्से में व्हील आर्च क्लैडिंग, स्किड प्लेट, नंबर प्लेट फ्रेम और फ्रंट ग्रिल और टेलगेट पर क्रोम गार्निश है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

मारुति लवर्स को तोहफा दिया है

इस लॉन्च पर MSIL में मार्केटिंग और बिक्री के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, पार्थो बनर्जी ने कहा, “हम समझते हैं कि भारतीय यात्री वाहन बाजार के निरंतर विकास में किफायती एंट्री-लेवल कारों की महत्वपूर्ण भूमिका है. हमारे ‘ड्रीम सीरीज लिमिटेड एडिशन’ मॉडल और कम कीमतें समाज के व्यापक वर्ग के लिए कार स्वामित्व और उन्नत तकनीक को सुलभ बनाने के लिए हमारे समर्पण को दर्शाती हैं”।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts