Maruti Suzuki Offers: मारुति कंपनी की आज भारत के बाजार में बहुत से मॉडल बिक रहे हैं। ऐसा ही एक मॉडल मारुति ने मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10) निकाला है जो कंपनी का बहुत ही शानदार और सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। कंपनी ने इस कार में बहुत से नए फीचर्स जोड़े है और माइलेज के मामले में भी ये कार बहुत ही बढ़िया है। मारुति का मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 मॉडल सबसे जबरदस्त मॉडल है और इसकी कीमत भी बहुत कम है। मारुति की इस कार को आप बहुत ही सस्ती कीमत में खरीद सकते है। कंपनी ने इस की बिक्री के लिए कुछ ऑफर्स निकाले है जिसके तहत ये कार बहुत कम कीमत पर मिल रही है। हम आपको उन ऑफर्स के बारे में बताते है जो कंपनी ने इस कार के लिए निकले है।
क्या है Maruti Suzuki Alto K10 का ऑफर्स
मारुति की मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 की कीमत 3,99,000 रुपये है जबकि इस कार को डाउन पेमेंट में आप 79,800 रुपये देकर खरीद सकते है। जिसके लिए आपको 7 साल के लिए 8% के ब्याज पर 3 ,19,200 रुपए का लोन मिल जायेगा। वहीं, अगर आप इस कार को ईएमआई पर लेना चाहते है तो आपको हर महीने 4,975 रुपये की क़िस्त देनी होगी। ईएमआई पर 98,710 ब्याज लगाकर ये कार आपको कुल 4 ,17,910 रुपये में पड़ेगी।
The all-new Maruti Suzuki Alto K10 is India’s favorite car. Make unending memories with all-new Maruti Suzuki Alto K10. Book today! #AmbalAuto #MarutiSuzuki #Arena #TrueValue #AltoK10 pic.twitter.com/Rybjz5a3JG
— Ambal Auto (@AmbalAuto) September 1, 2022
इन ऑफर्स के साथ ही कंपनी और भी ऑफर्स दे सकती है जिनका आप लाभ ले सकते है। इसके साथ ही इस कार में आपको कई बेहतरीन फीचर्स में देखने को मिल जायेगे जो किसी भी इतनी कम कीमत वाली कार में नहीं मिल सकते। अगर आप भी कोई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे है ये मारुति की मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 आपके लिए सबसे बेस्ट कार हो सकती है।