Maruti Suzuki S-Presso: लोगों को स्पोर्ट्स लुक कार पसंद हैं। लेकिन इनकी कीमत काफी अधिक होती है। लेकिन इसी को ध्यान में रखकर मारूति सुजुकी ने क्यूट छोटी कार तैयार की है, जो दिखने में किसी सुपर कार से कम नहीं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki S-Presso. इस कार में सीएनजी का इंजन भी आता है। यह कार अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। बाजार में इसके मॉडिफाई वर्जन काफी फेमस हैं। आइए जानिए इस धाकड़ कार की पूरी डिटेल।
कार में 6 कलर ऑप्शन और हिल-होल्ड असिस्ट का फीचर
Maruti Suzuki S-Presso में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार 25.30 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। कार में 6 कलर ऑप्शन और हिल-होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है। हिल-होल्ड असिस्ट से यह कार पहाड़ या ऊंचाई के रास्ते पर बेहद स्मूथ ड्राइव देती है। इससे यह कार पीछे की तरफ खिसकती नहीं है। सेंसर चालक को इसे आगे बढ़ाने का एडिशन समय देते हैं।
Maruti Spresso का पावरफुल इंजन 66 bhp की पावर देता है
Maruti Spresso का पावरफुल इंजन 66 bhp की पावर देता है। कार का बेस मॉडल 4.90 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार आगे से देखने में काफी मस्कुलर और स्पोर्टी लगती है। इसके इंटीरियर में डुअल कलर मिलता है, इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में चलते हुए 89 Nm का पीक टार्क जनरेट होता है।
Maruti Spresso में दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमेटिक दिए गए हैं
कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें क्रूज कंट्रोल और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। Maruti Spresso में दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमेटिक दिए गए हैं। इसमें बड़े टायर और अलॉय व्हील मिलते हैं। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलती है। यह कार सेंट्रली-माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है।