Maruti Suzuki S-Presso: इंडिया में पांच लाख तक की गाड़ी परचेज करने वाला एक बड़ा सेगमेंट है। इसी को देखते हुए बाजार में दो धांसू कारें उपलब्ध हैं Maruti Suzuki S-Presso और Renault Kwid. यह दोनों बेहद क्यूट गाड़ियां हैं। आइए जानते हैं इन दोनों के फीचर्स और माइलेज।
Maruti Suzuki S-Presso
यह क्यूट कार सड़क पर 25.30 kmpl की माइलेज निकालती है। इसका बेस मॉडल 4.26 लाख रुपये और टॉप मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कंपनी अपनी इस कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर करती है। इसमें सीएनजी का भी ऑप्शन आता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन हैं। इसमें डुअल कलर का भी ऑप्शन है। कार में खराब रास्तों के लिए हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं।
5-स्पीड गियरबॉक्स देता है हाई स्पीड
इसमें चार ट्रिम Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) मिल रहे हैं। यह कार सड़क पर 66 bhp की पावर जनरेट करती है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है, जो हाई स्पीड जनरेट करता है। इस कार में 14 इंच के व्हील दिए गए हैं। Maruti Suzuki S-Presso में हिल-होल्ड असिस्ट और एयर बैग जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं।
Renault Kwid
इस फैमिली कार में 999 cc का इंजन मिलता है। यह कार शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। रेनॉल्ट की इस कार में 279 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। यह कार 7 कलर में आती है। इसमें 91 Nm का टॉर्क मिलता है। कार के इंटीरियर में डुअल कलर आते हैं।
8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
कार में 22.3 kmpl की माइलेज मिलती है। कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ मिलता है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले है और यह 4-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आती है। कार में 67.06 Bhp की पावर है। इसमें 214 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।