spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Suzuki: टाटा महिंद्रा देखते रह गए और मारुति ने जून में कार डाली इतने लाख वाहनों की बिक्री, जानिए हर सेगमेंट की बिक्री

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी शानदार कारों की पिछले महीने ताबड़तोड़ बिक्री कर डाली है जिससे टाटा व महिंद्रा जैसी कंपनी को हैरानी हो सकती है। कंपनी का दावा है कि जून महीने में कुल 159,418 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो मई के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के आधार पर बताया है कि उनकी मिनी और कॉम्पैक्ट सब-सेगमेंट की कुल 78,525 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Maruti Suzuki की मिनी पोर्टफोलियो ये कारें हैं शामिल?

वहीं, आपको बता दें कि इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी की मिनी पोर्टफोलियो में ऑल्टो और एस.प्रेसो जैसे शानदार मॉडल शामिल है जबकि कॉम्पैक्ट पोर्टफोलियो में बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, वैगनआर, ओईएम मॉडल जैसे मॉडल शामिल हैं जिनकी हर महीने भरपूर बिक्री होती है। साल 2022 में कंपनी की बिक्री बढ़त में एक बड़ा इज़ाफा दर्ज किया गया था।

 

यह भी पढ़ें :- मात्र 30 हजार रुपये में घर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देगी 187 किमी रेंज; मिलेगा इमरजेंसी अलर्ट

 

 

जानिए किस कार की कितनी हुई बिक्री

कंपनी का दावा है कि मिड-साइज सियाज की जून में 1,744 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि साल 2022 में जून महीने में यह संख्या 1,507 थी। वहीं, इसके अलावा Brezza, Ertiga, Frankx, Jimny, S-Cross, XL6, OEM ओईएम मॉडल जैसे यूटिलिटी वाहनों की कुल 43,404 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 18,860 यूनिट्स था।

भारत समेत विश्वभर में फेमस मारुति सुजुकी भी लगातार अब वाहनों को सीएनजी की तरफ मोड़ रही है। सीएनजी वेरिएंट में कंपनी के कई मॉडल शामिल हैं। साल 2022 में कंपनी ने कई सीएनजी मॉडल्स को मार्केट में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने साल 2023 में भी अपना सीएनजी मॉडल पेश किया जिसको लेकर काफी दिनों से चर्चा बनी हुई है। इस मॉडल का नाम मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza CNG) होगा।

 

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts