- विज्ञापन -
Home Auto Maruti Suzuki Swift: धाकड़ अवतार में आ रही मारुति की नई स्विफ्ट, लुक...

Maruti Suzuki Swift: धाकड़ अवतार में आ रही मारुति की नई स्विफ्ट, लुक और डिजाइन है शानदार, जानें कब होगी लॉन्च

- विज्ञापन -

Maruti Suzuki Swift: मारुति-सुजुकी की स्विफ्ट भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक है। हर महीने की बिक्री में देखा जाएं तो ये हैचबैक कार लिस्ट में टॉप-3 या टॉप-5 पर रहती है। अब मारुति कंपनी इस हैचबैक कार को नए मॉडल में पेश करने वाली है और उम्मीद लगाई जा रही है कि स्विफ्ट हैचबैक कार अगले साल 2023 में  बाजार में लॉन्च होगी। वहीं, बताया जा रहा है कि ये मारूति स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) नए वर्जन में ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में पेश की जाएगी।  

हैचबैक (Hatchback )की बिक्री में विश्व की 50 फीसदी डिमांड भारत में
 2023 में लॉन्च होने वाली नई स्विफ्ट के रेंडर और डिटेल के बारे में Motor1 वेबसाइट ने जानकारी शेयर की है। वेबसाइट पर नई स्विफ्ट कार के स्पाई फोटो भी देखे गए हैं। मारुति-सुजुकी की मारुति स्विफ्ट को विश्व के कई देशों में बेचा जाता है। हैचबैक कारों की बिक्री के लिए भारत में बहुत बड़ा बाजार है क्योंकि विश्व स्तर सेल्स की 50 फीसदी डिमांड भारत में रहती है। मारूति कंपनी नई स्विफ्ट हैचबैक कार को नई जेनरेशन के अनुसार ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए काम कर रही है। 
 
न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट रेंडर डिजाइन (New Generation Maruti Swift )
2023 स्विफ्ट के डिजाइन को देखा जाये तो कंपनी ने इसके डिजाइन में कुछ खास चेंज नहीं किये है। 2023 स्विफ्ट को भी कंपनी ने  3rd जनरेशन स्विफ्ट के जैसे ही डिजाइन किया है। इस स्विफ्ट रेंडर के साइड प्रोफाइल को देखे तो ये मौजूदा मॉडल से बिलकुल अलग लग रहा है। न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट रेंडर डुअल-टोन कलर में पेश की जाएगी ,जिसमें इसकी बॉडी ऑरेंज और रूफ ब्लैक कलर ही है। 

न्यू जनरेशन स्विफ्ट के स्पेसिफिकेशंस 
नई स्विफ्ट HEARTECT प्लेटफॉर्म के मॉडीफाइज वर्जन पर आधारित होगी। विश्व बाजार में मारूति-सुजुकी के इस मॉडल में 1.4L टर्बो पेट्रोल ऑप्शन या एक हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है। टेक्नोलॉजी शेयर के लिए सुजुकी ने टोयोटा के साथ पार्टनरशिप की है। आपको बता दें,अगले साल भारत में लॉन्च होने वाली न्यू स्विफ्ट 3rd जेनरेशन में आपको 1.2L K12 4-सिलेंडर इंजन मिल सकता हैं, जो  89 bhp का पावर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके अलावा इसमें डुअल जेट और डुअल VVT टेक्नोलॉजी भी देने की उम्मीद है। 

न्यू जनरेशन स्विफ्ट के फीचर्स 
न्यू जनरेशन स्विफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री कैमरा ,9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेहतर म्यूजिक के लिए ARKAMYS के सराउंड सिस्टम भी दिया जा सकता है। वहीं, न्यू जनरेशन स्विफ्ट में  AC वेंट्स को दोबारा से डिजाइन किया जा सकता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के नए डिजाइन के साथ ही इस कार में सेफ्टी के लिए  6 एयरबैग्स भी दिए जाएंगे। इन सब के अलावा इस न्यू जनरेशन स्विफ्ट में क्रूज कंट्रोल, सेफ्टी बेल्ट रिमायंडर, स्पीड अलर्ट, बैक कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version