Upcoming cars launch in may 2024: बाजार में एंटी लेवल कार, हैचबैक कार और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस महीने कई गाड़ियां पेश होने वाली हैं। इन गाड़ियों में एडवांस फीचर्स के साथ धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। आइए आपको एक-एक करके इन गाड़ियों के बारे में बताते हैं।
Maruti Suzuki Swift 2024
ये Maruti Suzuki की हाई सेल कार है, इसमें कंपनी ने फोर्थ जनरेशन हाई पावर इंजन दिया गया है, ये इंजन तेज स्पीड के साथ अट्रैक्टिव फीचर्स जैसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कल्सटर और रियर पर चाइल्ड एंकर के साथ मिलेगी। यह पांच सीटर कार है। यह कार 9 मई को लॉन्च होगी, इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।
Tata Altroz Racer
टाटा की इस कार का नया रेसर वर्जन आने वाला है। कार के पावरट्रेन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। यह प्रीमियम हैचबैक कार होगी, इसमें सीएनजी इंजन भी मिलता है। इसमें सीएनजी के दो सिलेंडर लगाए गए हैं। कार में डयुल टोन साथ स्टाइलिश नई ग्रिल और बड़ी हेडलाइटन मिलेगा।
Tata Nexon CNG
ये टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। फिलहाल बाजार में इसका ईवी और पेट्रोल वर्जन है। इस महीने में Nexon के CNG वेरिएंट को भी देश में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महीने के आखिर में इस एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट को लाया जा सकता है। कंपनी ने फरवरी 2024 में हुए भारत मोबिलिटी में नेक्सन के सीएनजी वेरिएंट को शोकेस किया था।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
Porsche Panamera
यह लग्जरी कार है, इसमें स्पोर्ट्स लुक मिलता है। इस कार को कंपनी इस माह के अंत तक पेश कर देगी। इस कार को 1.68 करोड़ रुपये की कीमत पर ऑफर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद