Maruti Suzuki Swift Classic 69 Edition: मारुति सुजुकी की Swift सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल्स में से एक है। यह कार अब सीएनजी में भी आती है। इतना ही नहीं कंपनी अब अपनी इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने इसका नया Maruti Suzuki Swift Classic 69 Edition शोकेस किया है। यह नया मॉडल बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो (BIMS) 2024 में दिखाया गया है।
कार में मिलेगी ब्लैक फिनिश
इस नए मॉडल को रेट्रो-स्टाइल और रेसिंग इंस्पायर्ड डिजाइन में तैयार किया गया है। इस कार में डुअल कलर ऑप्शन मिलेगा। कार के डिजाइन, कलर और फीचर्स को एकदम अलग बनाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में यह कार लाइट ग्रीन कलर में दिख रही है। कार पर कई जगह ब्लैक कलर एलिमेंट भी दिखाई देते हैं। इसकी ग्रिल, बंपर, फॉग लैंप हाउसिंग, साइड मोल्डिंग, पिलर्स, ORVMs, छत, डिफ्यूजर और रियर बंपर पर ब्लैक फिनिश है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
कार में हेडलैंप का बड़ा साइज
कार में ब्लैक कलर की मोटी बॉडी क्लैडिंग मिलती है। इसमें 69 नंबर के साथ बोनट पर डुअल रेसिंग स्ट्रिप मिलेगी। कार में हेडलैंप को बड़ा साइज में बनाया गया है। कार में पीछे डुअल पॉलीगोनल फॉक्स एग्जॉस्ट मिलेंगे। कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि यह कार इंडिया में बिकने के लिए कब उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी