Maruti Suzuki swift price hike: मारुति सुजुकी ने अपने हैचबैक मॉडल Swift की कीमत में इ जाफा किया है। इसके अलग-अलग वेरिएंट्स में करीब 15,000 रुपये से लेकर 39,000 रुपये तक ढ़ा दिए गए हैं। बता दें ये कंपनी की सबसे हाई सेल कारों में से एक है। हाल ही में जबसे कंपनी ने इसमें सीएनजी मॉडल पेश किया है, इसकी सेल्स में ग्रोथ देखी गई है। अब कंपनी इसकी ईवी वर्जन पर काम कर रही है।
ये होगी बढ़ी हुई कीमत
वहीं बता दें कि इसका अपडेटेड नया मॉडल मई 2024 में आने वाला है। जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki स्विफ्ट के ZXi+ वेरिएंट के मैनुअल वेरिएंट में 39,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, कार के VXi, VXi AMT और VXi CNG सहित अन्य वेरिएंट्स में 15,000 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई है।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड
ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल
रियर सीट पर पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग
फिलहाल ये कार शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये में मिलती है। Maruti Suzuki swift में 1.2-लीटर, फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये हाई माइलेज कार सड़क पर तेज स्पीड देती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑफर किया जाता है। इसमें छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। कार में पावर स्टीयरिंग के साथ रियर सीट पर पावर विंडो का ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड
ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल