- विज्ञापन -
Home Auto Maruti Suzuki Tour H1: नए अवतार में लॉन्च हुई मारुति ऑल्टो, मिलेंगे...

Maruti Suzuki Tour H1: नए अवतार में लॉन्च हुई मारुति ऑल्टो, मिलेंगे दमदार फीचर्स, पेट्रोल के साथ मिलेगा सीएनजी ऑप्शन जानें कीमत

Maruti Suzuki Tour H1: भारतीय बाजार मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कारों को खूब पसंद किया जाता है। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो में नई-नई कारें जोड़ती जा रही है, जिनमें से कई मौजूदा मॉडल को भी अपडेट किया है। कुछ समय पहले मारुति ने अपनी फ्रॉन्क्स और जिम्नी एसयूवी को लॉन्च किया है। मारुति की दोनों कारों को ग्राहकों का खूब रेस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई ऑल्टो को लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने अब नया Tour H1 (Maruti Suzuki Tour H1) नाम दिया है। इसकी कीमत भी भी बहुत कम है और 34 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी ऑफर करती है।

क्या है कीमत

मारुति ने नई ऑल्टो यानी मारुति टूर एच1 में पेट्रोल के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया है। मारुति टूर एच1 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.80 लाख रुपये तय की है, तो इसके सीएनजी वर्जन की कीमत 5.70 लाख रुपये बताई है। मारुति सुजुकी टूर एच1 को ऑल्टो के10 पर ही आधारित किया गया है, jisme ऑल्टो के10 वाला ही इंटीरियर और एक्सटीरियर दिया गया है। इसके alaava इसमें कॉस्ट कटिंग के रूप में बम्पर, ओआरवीएम और दरवाज़े के हैंडल ब्लैक कलर के है।

यह भी पढ़ें :-भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देगी ये हाई परफार्मेंस बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

- विज्ञापन -

 

इंजन और माइलेज

मारुति टूर एच1 में कंपनी ने 1.0-लीटर के-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5,500 आरपीएम पर 65 बीएचपी और 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम की पीक टॉर्क पैदा करता है। सीएनजी मोड़ में 5,300 आरपीएम पर 56 बीएचपी और 3,400 आरपीएम पर 82.1 एनएम की पीक टॉर्क पैदा करता है। माइलेज की बात करें तो  पेट्रोल पर 24.6 किमी/लीटर और सीएनजी में 34.46 किमी/किग्रा की माइलेज ऑफर करती है, जो ARAI से सर्टिफाइड है।

फीचर्स 

मारुति टूर एच1 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, सामने बैठे लोगों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इम्मोबिलाइज़र, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड लिमिटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ और भी बहुत कुछ दिया गया हैं। इसके साथ ही कंपनी ने टूर एच1 को तीन कलर विकल्प मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में पेश किया है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version