- विज्ञापन -
Home Auto Maruti Suzuki Upcoming Cars: मार्केट में धमाल मचाने आ रही मारुति की 2...

Maruti Suzuki Upcoming Cars: मार्केट में धमाल मचाने आ रही मारुति की 2 गाड़ियां, कीमत भी कम व शानदार फीचर्स

- विज्ञापन -

Maruti Suzuki Upcoming Cars: जापानी मोटरगाडी एवं मोटरसाईकिल निर्माता मारुति सुजुकी ने ग्लोबल मार्केट से लेकर भारतीय मार्केट तक अपनी धाक जमाए हुए हैं और एक से बढ़कर एक नई कारों को लाॅन्च कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहुत जल्द मारूति सुजुकी आने वाले महीनों में कई दमदार व बेहतरीन लुक में गाड़ियों को लाॅन्च करने वाली है। साथ ही आपको बता दे कि कंपनी अगस्त माह में भी दो गाड़ियों को इंडियन मार्केट में उतारने वाली है व कुछ गाड़ियां सितंबर माह में लाॅन्च की जाएगी। 

मारुति सुजुकी S-Presso VXI मॉडल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31.2 किलोमीटर प्रति लीटर की रेंज देने वाली मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो वीएक्सआई मॉडल को 26 अगस्त को लाॅन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है। वहीं, बताया जा रहा है कि एस-प्रेसो वीएक्सआई मॉडल की कीमत 5.64 लाख के आसपास हो सकती है। इसमें आपको 998.8cc का इंजन मिलता है जो 31.2 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। यह इंजन 58.33bhp की पावर और 78Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

मारुति सुजुकी Swift Hybrid

अगस्त महीने के बाद सितंबर माह में भी इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी धमाल मचाने वाली है। खबर है कि मारुति अपनी नई जनरेशन की स्विफ्ट को सितंबर में लाॅन्च करने का प्लान बना रही है। इस कार की कीमत 10 लाख के आसपास होगी व इसके फीचर्स भी अन्य स्विफ्ट से अलग व शानदार होंगे। यह एक हाइब्रिड हैचबैक कार होगी जिसमें 1,197cc का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़े जाने की उम्मीद है।

 

अगर है आप भी गाड़ियों के शौकीन तो इन सभी खबरों को जरूर पढ़े  | 👇 👇

Also Read: Automatic Transmission Cars: अब ड्राइवर सिर्फ गाड़ी चलाने पर दें ध्यान, गियर बदलने की जिम्मेदारी Paddle Shifters पर छोड़िए

Also Read: MG Hector New SUV: दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रही एमजी हेक्टर की नई आलीशान एसयूवी, जानिए फीचर्स

Also Read: लाॅन्च हुआ दुनिया में सबसे फास्ट चार्जिंग वाला Electric Auto, 50 डिग्री तापमान का भी नहीं होगा असर

Also Read: लेटेस्ट फीचर्स के साथ अगस्त को लाॅन्च हो रही Toyota Urban Cruiser Hyryder; जानिए कीमत

Also Read: KTM के साथ मिलकर Bajaj जल्द लाॅन्च करेगी शानदार Electric Bikes; हाई-एंड प्लेटफॉर्म की हो रही तलाश

Also Read: फिर धमाल मचाने को तैयार Royal Enfield, 2 पावरफुल माॅडल करेगा लाॅन्च; होंगे शानदार फीचर्स

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version