- विज्ञापन -
Home Auto Maruti Suzuki Invicto: भारत में आज लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की 7...

Maruti Suzuki Invicto: भारत में आज लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की 7 सीटर प्रीमियम MPV इनविक्टो, जानिए कितनी होगी कीमत व क्या होगी खूबियां?

Maruti Suzuki Invicto Price Announcement: देश की सबसे पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लेटेस्ट प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो की कीमत का आज बुधवार को खुलासा होगा। मारुति की इस शानदार एमपीवी का ग्राहकों को लंबे समय से इंतज़ार था क्योंकि यह कार कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी और साथ ही इसकी लॉन्चिंग के बाद अन्य कंपनियों की नींद उड़ने वाली है। मारुति सुजुकी इनविक्टो को टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस वाले टीएनजीए-सी प्लैटफॉर्म पर बेस्ड रखा जाएगा और इसके 7 और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन में आने की संभावना है। ग्राहकों में इस कार को लेकर इतनी दिवानगी देखी जा सकती है कि इस कार को नेक्सा शोरूम पर मारुति इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) की बुकिंग भी जारी हो चुकी है।

दो कंपनियां मिलकर बना रही है यह कार

- विज्ञापन -

Maruti Suzuki Invicto को कंपनी Toyota के साथ मिलकर तैयार कर रही है और ये एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस की रिबैजिंग है। टोयोटा के साथ मिलकर मारुति सुजुकी एक समझौता किया है, जिसके तहत कई आम मॉडल है, जो टोयोटा और मारुति दोनों कंपनियों के है। इनमें ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाईराडर शामिल है। इसके अलावा दोनों कंपनी मिलकर पहले बलेनो और ग्लैंजा व ब्रेजा और अर्बन क्रूजर जैसे मॉडल के री-बैज संस्करण पेश कर चुकी है।

20 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है कीमत

बताया जा रहा है कि Maruti Suzuki कंपनी की यह कार सबसे महंगी गाड़ी होगी और इसकी बुकिंग प्रकिया भी शुरू हो चुकी है। अगर आप भी Maruti Suzuki Invicto को घर लाने की योजना बना रहे हैं ऑनलाइन इसकी बुकिंग कर सकते हैं जिसके लिए आपको 25 हजार रुपये देने होंगे। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 18.5 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक होगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version