spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Suzuki: मई महीने में मारुति सुजुकी का बजा डंका, ताबड़तोड़ गाड़ियों की बिक्री कर कई कंपनियों को छोड़ा पीछा, पढ़ें खबर

Maruti Suzuki: भारत में बड़े स्तर पर अपनी दमदार कारों की बिक्री करने वाली प्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए मई 2023 का महीना काफी शानदार रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई महीने में कंपनी ने अपनी रिटेल सेल में एक बड़ी बढ़ोत्तरी हासिल की है। कंपनी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स के आधार पर मारुति सुजुकी की रिटेल सेल 10 फीसदी बढ़कर 1,78,083 यूनिट्स हो गई है जोकि अन्य कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बनकर आई है।

कंपनी ने पिछले साल से 10% की ग्रोथ

मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले साल यानी 2022 में कुल 1,61,413 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि इस बार कंपनी ने 1,78,083 यूनिट्स की बिक्री करके 10 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों को भारतीय नागरिक काफी पसंद करते हैं और इसकी कई गाड़ियों व एसयूवी की बिक्री का आंकड़ा काफी बड़ा है।

 

यह भी पढ़ें :-जून महीने में दस्तक देगी ये कार और बाइक, मारुति से लेकर महिंद्रा और हीरो तक है लिस्ट में शामिल

 

पैसेंजर वाहन की बिक्री में भी हुई ग्रोथ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारूति सु​जुकी कंपनी ने अपने पैसेंजर वाहनों की बिक्री में भी पिछले साल के मुकाबले अच्छी खासी ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने साल 2022 में इसी महीने में मात्र 1,24,474 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि इस बार पैसेंजर वाहनों में 1,43,708 यूनिट्स का आंकड़ा हासिल किया है जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले 15 प्रतिशत् अधिक है।

जानिए कंपनी ने क्या कहा?

वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने कहा, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और एर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 65 प्रतिशत बढ़कर 46,243 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 28,051 यूनिट्स थी। कंपनी ने कहा कि पिछले साल इसी महीने में 27,191 इकाइयों के मुकाबले निर्यात 3 प्रतिशत घटकर 26,477 यूनिट्स रह गया है।

 

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts